यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा बेगूसराय-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर-गोरखपुर-अम्बाला कैंट के रास्ते सहरसा से अमृतसर के लिए एक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा ।
गाड़ी सं 05577 सहरसा-अमृतसर अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल सहरसा से दिनांक 16.06.2022 को 08.45 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 22 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे ।
यह स्पेशल ट्रेन सहरसा और अमृतसर के बीच सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, मानसी, खगड़िया, लखमिनिया, बेगूसराय, बरौनी, बछवारा, विद्यापतिधाम, मोहिउद्दीननगर, शाहपुर पटोरी, महनार रोड, देसरी, अक्षयवट राय नगर, हाजीपुर, सोनपुर, दिघवारा, छपरा, दुरौंधा, सिवान, मैरवा, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, मैकलगंज, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, स्योहारा, नजीबावाद, लक्सर, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला कैंट, राजपुरा, सरहिंद, ढंडारी कलां, लुधियाना, फिल्लौर, फागवारा, जलंधर सिटी एवं व्यास स्टेशनों पर रूकेगी ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.