वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के क्षेत्र बसन्ता जहानाबाद घाट पर नहाने के दौरान तीन लोग डूब गए।जिसमे से एक को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया जबकि सेना का एक सूबेदार सहित दो लोग डूब गए जिनकी तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के पुरैनिया पंचायत के अकबरपुर गांव निवासी मुनेश्वर प्रसाद राय के यहां कारीख महाराज का पूजा होना था और पूजा से पहले गंगा स्नान और पूजा अर्चना करने के लिए लोग लालगंज के जहानाबाद बसंता घाट पर पहुंचे थे।
स्नान करने के दौरान डूबे दोनों व्यक्ति मामा-भांजा बताया जा रहे है।घटना की सूचना मिलते हीं लालगंज सीओ पंकज कुमार,लालगंज पुलिस,बसन्ता जहानाबाद के मुखिया गणेश राय,समेत काफी संख्या में लोग जुट गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया है। जो डूबे व्यक्ति की खोजबीन में लगे है।
मिली जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के पुरनिया पंचायत के अकबरपुर गांव निवासी मुनेश्वर राय के यहां आज से कारिख महाराज की पूजा अर्चना शुरू होने वाली थी।
पूजा अर्चना को लेकर आज जहानाबाद बसंता घाट पर परिवार के अन्य सदस्य समेत अन्य ग्रामीण पहुंचे थे।स्नान करने के दौरान सभी स्नान करने के बाद निकल गए। स्नान करने के दौरान सभी निकल गया। उसी दौरान भगवानपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी 45 वर्षीय पिंटू कुमार वही मुजफ्फरपुर जिले के फकुली निवासी बालेश्वर राय का बेटा 22 वर्षीय कुंदन कुमार और अभिषेख कुमार गंडक नदी में डूबने लगा। उसी दौरान घाट पर मौजूद लोगों ने अभिषेख कुमार को बचा लिया बाकी अन्य दो लोग डूब गया।बताया जाता है कि कुंन्दन कुमार अपने ननिहाल आया हुआ था।
गंडक नदी में डूबे दो व्यक्तियों में एक पिंटू कुमार आर्मी में सूबेदार है जबकि एक अन्य 22 वर्षीय युवक है। जानकारी के मुताबिक लापता कुंन्दन कुमार और आर्मी का सूबेदार पिंटू कुमार राय है। घटना की सूचना पर SDRF की टीम दो वोट से पहुंचा और शव को काफी देर तक गंडक नदी में खोजबीन किया लेकिन शव का कोई अता पता नही चल सका।
मिली जानकारी के।अनुसार मृतक आर्मी के सूबेदार पिंटू कुमार राय की शादी बीते 10 जून 2003 को शादी हुई थी और आज 06 जून को ही डूब गया।शादी की 19 वर्ष हुआ है । मृतक आर्मी के सूबेदार का दो बेटा,बेटी है जिसमे बड़ा बेटी 15 वर्षीय सुप्रिया कुमारी और 11 वर्षीय प्रज्ञान कुमार है वही तीन भाई है सभी आर्मी का जवान था जिसमे एक कि डूबने से मौत हों गई।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.