एक हाथ में कट्टा...दूसरे में तलवार लेकर पहुंचा युवक, VIDEO:वैशाली में घर में घुसकर किडनैपिंग की कोशिश, लोगों ने खदेड़ा; 6 के खिलाफ शिकायत

हाजीपुर (वैशाली)4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

वैशाली में एक हाथ में देसी कट्टा, दूसरे हाथ में तलवार लेकर लोगों को धमकाते एक युवक का वीडियो सामने आया है। करीब ढाई मिनट के इस वीडियो में युवक महिलाओं से भी उलझता दिख रहा है। लोगों को मारने की धमकी दे रहा है। गाली-गलौज कर रहा है।

लोगों का आरोप है कि आरोपी युवक एक नाबालिग लड़की को किडनैप करने आया था, लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। जिसके बाद वह फरार हो गया। मामला पातेपुर थाना क्षेत्र का है।

ये वायरल वीडियो बीते 4 नवंबर का बताया जा रहा है। इस मामले में लड़की के दादा ने उसी दिन पातेपुर थाने में लिखित आवेदन देकर छह लोगों के खिलाफ शिकायत की थी। पहले तो थाने ने मामले को टाला। छाने के काफी चक्कर लगाने और वीडियो के वायरल होने के बाद 29 जनवरी 2023 में पातेपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।

घर में घुसकर अपहरण की कोशिश की

थाने में दिए गए लिखित आवेदन में बताया गया कि नाबालिग आंगन में काम कर रही थी। तभी अचानक से पातेपुर थाना क्षेत्र के चकरसूलाबाद गांव निवासी अरविंद कुमार राय, मनोज राय, अंकुश कुमार, शंकर राय, मुकेश कुमार और राजन कुमार ने अपने हाथ में पिस्टल और धारदार हथियार, तलवार लेकर आंगन में घुस गए। और उसकी पोती को पकड़ कर बाहर ले जाने लगे। इसका विरोध करने पर अरविंद कुमार ने पिस्टल से फायरिंग करने लगा।

दूसरे हाथ में तेज धारदार तलवार लिए हुआ था युवक।
दूसरे हाथ में तेज धारदार तलवार लिए हुआ था युवक।

परिजनों ने बताया कि आरोपी युवक शराब पीकर उनके यहां पहुंचा था। लड़की घर पर अकेली थी। गलत नीयत से उसे उठाने का प्रयास किया। लड़की ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने पिस्टल और तलवार दिखाकर धमकाने लगा।

भीड़ जुटने के कारण भागा आरोपी

इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर लोगों के जुटने पर सभी आरोपी भाग गए। परिजन ने आरोप लगाया है कि घटना के दौरान बदमाशों ने उसकी बेटी के गहने भी छीन लिए। जिसकी कीमत लगभग 35 हजार रुपए है।

इस दौरान आरोपी गोली मारने की धमकी देता रहा।
इस दौरान आरोपी गोली मारने की धमकी देता रहा।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में पातेपुर थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की को पिस्टल दिखाकर अपहरण करने की कोशिश करने संबंधित आवेदन मिला है। पुलिस प्राथिमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।