खबर का असर:पीसीसी सड़क निर्माण में गड़बड़ी को लेकर बीडीओ ने जांच का दिया आदेश

राघोपुर13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
  • धरहरा में ढक्कन लगा नाला व पीसीसी सड़क का हो रहा निर्माण

राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धरहरा पंचायत स्थित वार्ड 11 में निर्माणाधीन ढक्कन लगा नाला व पिसीसी सड़क निर्माण कार्य में विभागीय सारे नियम और कानून तो ताक पर रखकर प्राकलन के विपरीत योजना के अभिकर्ता द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जहां विभागीय नियम अनुसार 15वीं वित्त आयोग के टाइड मद से बनने वाली सड़क निर्माण में नाला सहित पिसीसी सड़क का निर्माण कराया जाना था। वही स्थानीय मुखिया और योजना के अभिकर्ता ने मनमानी तरीके से बिना नाला निर्माण कार्य कराए ही घटिया सामग्री से पिसीसी सड़क निर्माण का अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिया। उक्त मामले को भास्कर ने लोगों के आरोप के आधार पर बीते 13 मार्च के अंक में शीर्षक सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर भड़के ग्रामीण प्रकाशित किया था। उक्त खबर पर संज्ञान लेते हुए राघोपुर बीडीओ ओम प्रकाश ने उक्त पंचायत में कार्यरत तकनीकी सहायक कालीचरण को पत्र लिखकर निर्माणाधीन सड़क का जांच कर तीन दिन के अंदर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया है। बीडीओ ने पत्र में कहा है की धरहरा पंचायत स्थित वार्ड 11 में निर्माणाधीन ढक्कन सहित नाला सह पिसीसी सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग और प्राकलन के अनुरूप कार्य नहीं होने को लेकर दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित हुआ था। उक्त मामले में स्थानीय स्तर से अभिलेखीय जांच एवं भौतिक सत्यापन कर तीन दिन के अंदर जांच प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उपयोग में लाए गए सामग्री की गुणवत्ता की जांच विधिवत करवाना सुनिश्चित करेंगे।

खबरें और भी हैं...