नगर पंचायत सिमराही स्थित वार्ड संख्या 12 करोड़ी टोला के दर्जनों लोगों ने सोमवार को सीडीपीओ राघोपुर को आवेदन देकर करोड़ी टोला के नाम से स्वीकृत एवं संचालित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 241 को करोड़ी टोला में संचालित करवाने का अनुरोध किया है। महादलित परिवार के लोगों ने कहा है की करोड़ी टोला पूर्व में राघोपुर रेलवे गुमटी के पास एनएच 106 किनारे सरकारी जमीन में बसा हुआ था। तब आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 241 जो करोड़ी टोला के नाम से स्वीकृत है वही संचालित होता था। लेकिन वर्ष 2011 में सरकार के क्रय नीति के तहत करोड़ी टोला के सैकड़ों परिवार को उसी वार्ड में रामपुर धत्ता के समीप जमीन देकर बसा दिया गया। लेकिन आंगनवाड़ी सेविका और विभागीय अधिकारी के उदाशीनता के कारण वह केंद्र उसी जगह ही आज तक संचालित होता रहा। जिस कारण अब करोड़ी टोला के लाभुकों को उक्त केंद्र से कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। सेविका जबरन फर्जी तरीके से उसी स्थान पर खुलेआम केंद्र का संचालन कर रही है। जबकि राघोपुर ढाला के बगल में कोशी कलोनी के पीछे एक और केंद्र संख्या 242 स्वीकृत और संचालित है। लोगों ने आवेदन के माध्यम से कहा है की आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 241 करोड़ी टोला रामपुर में संचालित करवाने की कृपा की जाय ताकी वहां बसे 190 महादलित परिवार के नोनिहाल बच्चे को पोषण आहार मिल सके।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.