पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कोरोना का कहर लगातार जारी है। बुधवार काे मोहाली जिले में 481 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 7 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई। डीसी मोहाली गिरीश दयालन ने बताया कि नए मरीज सामने आने के बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 29 हजार 518 पर पहुंच गई है। बुधवार को 110 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।
जिसके चलते अब तक जिले में ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 24 हजार 776 पर पहुंच गया है। बुधवार को वर्ल्ड हेल्थ डे होने के चलते डीसी की ओर से लोगों की अच्छी सेहत की कामना की और लोगों को कोरोना से प्रति हर प्रकार की सावधानियां बरतने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कोरोना का कहर जिले में दिखाई दे रहा है उसके अनुसार कोरोना के मामले मेंे स्थित बिगड़ती हुई दिखाई दे रही है। उन्होंने लोगों को इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए प्रयास करने और मास्क और सामाजिक दूरी रखने की अपील की।
सभी पाबंदियां 30 अप्रैल तक बढ़ाई...
कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सीएम पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से राज्य भर में अनेक प्रकार की पाबंदियां लगाई गई हैं। जो जिसमें रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक का नाइट कर्फ्यू के अलावा अन्य प्रकार की जो पाबंदियां लगाई गई थी तो आने वाले 30 अप्रैल तक इसी प्रकार से जारी रहेंगी। कोरोना का प्रभाव कम न होने के चलते इस प्रकार के फैसले लिए जा रहे हैं। अगर आने वाले समय में कोरोना की स्थिति ना सुधरी तो और भी ज्यादा पाबंदियां लगाई जा सकती हैं।
अप्रैल में ऐसे बढ़े मामले
एक दिन में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मोहाली शहर से, सबसे कम लालड़ू में...
जिले में स्थिती...
अब तक
वैक्सीनेशन...
अब तक
टीकाकरण बढ़ाना होगा...
कोविड-19 को लेकर सुरक्षा प्रबंधों का पालन करने और टीकाकरण को उत्साहित करने को लेकर डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ बीआर अंबेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस भवनीत भारती ने लोगों से खुद को और खुद को वायरस से बचाने के लिए और सभी परिस्थितियों में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए मास्क पहनने की अपील की।
कोविड के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए एक सप्ताह तक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। भारती ने कहा कि टीकाकरण इस घातक वायरस के खिलाफ सबसे प्रभावी हथियार है। उन्होंने हर पात्र व्यक्ति से जल्द से जल्द टीकाकरण कराने की अपील की।
लोगों का जागरूक होना जरूरी...
वर्ल्ड हेल्थ डे पर लोगों की अच्छी सेहत की कामना करते हुए सिविल सर्जन मोहाली डॉ. आर्दशपाल कौर की ओर से जिले के अलग-अलग कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड मुक्त समाज बनाने के लिए टीका कर्ण बहुत ज्यादा जरूरी है और हर किसी को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए सामने आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कोविड वेक्सीनेशन पूरी तरह से सेफ है और उसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इसलिए लोग इसे लगवाने के लिए अपने मन में कोई परहेज ना रखें और बिना किसी हिचकिचाहट के वैक्सीन लगवाने लिए सामने आएं।
जो लोग मार्केट में बिना मास्क के जा रहे हैं उन्हें पकड़कर टेस्ट किया जा रहा है। अगर पॉजिटिव आता है तो उसे क्वारेंटाइन कर दिया जाता है। इसके अलावा उनका चालान भी काटा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह बिना मास्क लगाए बाहर न निकलें।
पॉजिटिव- आज मार्केटिंग अथवा मीडिया से संबंधित कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है, जो आपकी आर्थिक स्थिति के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। किसी भी फोन कॉल को नजरअंदाज ना करें। आपके अधिकतर काम सहज और आरामद...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.