क्रियान्वयन:निगम ने की खराब स्ट्रीट लाइट्स की रिपेयर

मोहाली2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

शहर में खराब स्ट्रीट लाइट्स की रिपेयर के लिए नगर निगम की तरफ से काम शुरू कर दिया गया है। स्पाइस चौक से लेकर इंडस्ट्रियल एरिया फेज 8बी लाइट पॉइंट की ओर जाने वाले मार्ग पर पिछले कुछ समय से स्ट्रीट लाइट्स खराब होने के चलते वाहन चालकों को रात के समय परेशानी का सामना करना पड़ता था। रात के समय पूरे एरिया में अंधेरा पसरा रहता था। जिसके चलते यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

फेज 5 निवासी हरप्रीत सिंह ने बताया कि वह इंडस्ट्रियल एरिया में काम करता है और रात को अपनी शिफ्ट खत्म करके वापस घर आता है। इस मार्ग पर स्ट्रीट लाइट पिछले कुछ दिनों से खराब होने के चलते पूरा मार्ग रात को अंधेरे में डूबा होता है। रास्ते पर अंधेरा होने के चलते लोगों को काफी परेशानी होती है।

खबरें और भी हैं...