शिकायत:घरों से इनवर्टर और बैटरी चोरी, पुलिस पर जांच न करने का आरोप

मोहाली2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

शहर में चोरी और स्नैचिंग की वारदातें काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। इको सिटी निवासी मनीष कुमार और उनके सामने वाले एक घर से इनवर्टर और बैटरी चोरी हो गई। मनीष ने बताया कि बुधवार सुबह घर के बाहर बरामदे में रखा इनवर्टर और बैटरी चोरी हो चुकी थी। जिसके बाद उन्होंने 6 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल की। काफी समय तक इंतजार करने के बाद उन्होंने एक के बाद एक 4 बार पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल किया और उसके बाद वो खुद मुल्लांपुर पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत देकर आए।

लेकिन उसके बाद भी 7 घंटे बाद तक पुलिस पार्टी मौके पर नहीं पहुंची थी। उन्होंने कहा कि शाम तक वो पुलिस का इंतजार करते रहे। लेकिन पुलिस पार्टी एक बार भी मौके पर जांच तक करने नहीं आई। शिकायतकर्ता मनीष राणा ने बताया कि उनके पड़ोस अौर आस-पास वाले घरों में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि चोरों की ओर से जिस प्रकार से उनके घर से इनवर्टर और बैटरी चोरी की गई और ठीक उसी प्रकार से उनके सामने वाले घर से भी चोरी हुई है। उन्होंने कहा कि अब एरिया में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, लेकिन वो चैक तभी किए जा सकते हैं कि अगर पुलिस पार्टी मौके पर आएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों की ओर से इस प्रकार का लापरवाही का रवैया अपनाया जाएगा तो लोगों की सुरक्षा की जिम्मेवारी किसी होगी। वहीं इस बारे में जब मुल्लांपुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ सतिंदर सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि मुल्लांपुर एरिया में पीसीआर टीम नहीं है। अगर कोई कॉल कंट्रोल रूम पर आती है तो थाने की टीम को भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि आमूमन 15 मिनट में पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच जाती है।

खबरें और भी हैं...