हरियाणा के ब्यूरोक्रेसी में अफसरों की और कमी होने वाली है क्योंकि पिछले साल जहां करीब एक दर्जन आईएएस रिटायर हुए थे, वहीं अब 2023 में 10 अफसर और रिटायरमेंट पर है। ऐसे में पहले से ही आईएएस की कमी से जूझ रहे हरियाणा के सामने प्रशासनिक कार्यों के लिए आईएएस की कमी बड़ी चुनौती होगी। 2022 में डीओपीटी से कोई आईएएस हरियाणा को मिला ही नहीं, 2021 में 7 आईएएस मिले। राज्य में आईएएस की काडर संख्या 215 है लेकिन 169 ही कार्यरत हैं। इनमें 10 रिटायर होंगे तो संख्या 159 रह जाएगी। जो कार्यरत है, उनमें भी 17 आईएएस डेपुटेशन पर बाहर है। सरकार चाहे तो 20 आईएएस और बढ़ सकते हैं, क्योंकि स्टेट सर्विस कोटे के एचसीएस-नॉन एचसीएस अफसरों के प्रमोशन के 20 पद अभी रिक्त है। सरकार इन पदों पर एचसीएस अफसरों का प्रमोशन कर सकती है।
यह है हरियाणा में प्रमोशन का गणित
67% आईएएस सीधी भर्ती तो करीब 33% प्रमोशन के आधार पर पद भरने का प्रावधान है। 2015 में से 66 पोस्ट प्रमोशन की बनती है पर राज्य में आईएस की कमी के बावजूद प्रमोशन की 20 पोस्ट खाली है। योग्य एचसीएस की प्रमोशन की प्रक्रिया का हर साल प्रावधान है पर हरियाणा में 7 वर्ष से कोई प्रमोशन नहीं किया। एचसीएस की 8 वर्ष की सर्विस पूरी होने और उसमें 5 साल की एसीआर कम से कम गुड होने पर वह अफसर आईएएस बनने के योग्य हो जाता है और हरियाणा में ऐसे 94 एचसीएस अफसर हैं, जो यह योग्यता पूरी करते हैं।
2023 में ये आईएएस होंंगे रिटायर
राजेश खुल्लर, महावीर सिंह, अरुण कुमार, वजीर सिंह गोयत, विकास यादव, विनय सिंह, जगदीप सिंह, धर्मवीर सिंह, जगदीश शर्मा और ललित कुमार। राज्य के डीजीपी पीके अग्रवाल भी इसी साल रिटायर होंगे।
ये डेपुटेशन पर बाहर...
राजेश खुल्लर, विवेक जोशी, अरुण कुमार, श्रीकांत वाल्गद, अभिलक्ष लिखी, दिप्ती उमाशंकर, सुकृति लिखी, नीरजा शेखर, श्यामल मिश्रा, राकेश गुप्ता, नितिन कुमार यादव, पंकज यादव, सीजी रजनीकांथन, निखिल गजराज, शरणदीप कौर, विनय प्रताप सिंह, विजय कुमार।
पिछले सालों में कितने मिले आईएएस
वर्ष आईएएस 2017 - 4 2018 - 4 2019 - 8 2020 - 5 2021 - 7
ऐसे पड़ रहा असर
हरियाणा में आईएएस की कमी है, जिसकी वजह से ज्यादातर सीनियर आईएएस के पास 3 से 4 महकमे का जिम्मा है। सीएमओ के अफसरों को भी सरकार ने विभागों की जिम्मेदारी दी हुई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.