• Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • 100 Days Of Punjab Government; Attack On Corruption, Reforms Needed In Law And Order, 1000 Rupees In Waiting Accounts

भास्कर एनालिसिस:पंजाब सरकार के 100 दिन; प्रहार-भ्रष्टाचार पर, सुधार-लॉ एंड ऑर्डर में चाहिए, इंतजार-खातों में 1000 रुपए का

चंडीगढ़एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पंजाब में आप की सरकार 100 दिन पूरे कर चुकी है। - Dainik Bhaskar
पंजाब में आप की सरकार 100 दिन पूरे कर चुकी है।

बड़े फैसले

1. पूर्व विधायकों को अब एक कार्यकाल की ही पेंशन मिलेगी। बजट सत्र में पास होगा विधेयक।
2. आए दिन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले 35 हजार कच्चे मुलाजिम पक्के होंगे।
3. स्कूल के मुखी अध्यापकों को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ह्यूस्टन से प्रोफेशनल ट्रेनिंग मिलेगी।

बड़े एक्शन

1. भ्रष्टाचार केस में सेहत मंत्री को हटाया, अरेस्ट कराया, 3 पूर्व मंत्रियों समेत 47 की जांच शुरू।
2. भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए 95012-00200 हेल्पलाइन नंबर जारी किया।
3. गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन।

बड़े काम

1. पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट तक जाने के लिए सरकारी एसी वॉल्वो बसों की शुरुआत।
2. नशे का इलाज करवाने वाले ओट सेंटर पहले 199 थे, अब इनकी संख्या 500 कर दी गई है।
3. नई आबकारी नीति लाए, इसके जरिए अधिक रेवेन्यू जुटाने की कोशिश।

आगे क्या ...
1.
एक जुलाई से पंजाब के सभी खपतकारों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ।
2. 15 अगस्त से 75 मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत। जांच, दवा और इलाज मुफ्त होगा।
3. जुलाई से नई माइनिंग पॉलिसी लाएंगे। रेत सस्ती करने, माफिया पर लगाम लगाने की तैयारी।

खाली खजाने समेत कई चैलेंज
आप सरकार अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश देने में अब तक सफल नहीं हुई है। मोहाली में इंटेलिजेंस विंग के मुख्यालय पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) हमले ने पंजाब पुलिस की छवि खराब की है। सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या के बाद गन कल्चर की डिबेट चली है। अवैध हथियारों के जखीरे बरामद हुए हैं। खालिस्तानी समर्थक खुलेआम झंडे फहरा रहे हैं। गैंगस्टर नेताओं और कारोबारियों से फिरौती मांग रहे हैं। खनन माफियों पर लगाम लगाना भी बड़ी चुनौती है। इसके अलावा सरकार के खाली खजाने और बढ़ते कर्ज के बीच वादे निभाने का संतुलन बनाना होगा। महिलाओं को अभी भी खातों में हर माह 1000 रुपए आने का इंतजार है।

खबरें और भी हैं...