• Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • 27 Thousand 650 Vaccine Doses Will Reach Chandigarh On 21 July And 19 Thousand 50 Vaccine Doses On 28 July, 47 Thousand 400 Doses Arrived On Wednesday.

केंद्र सरकार लगातार भेज रहा वैक्सीन डोज:चंडीगढ़ में 21 जुलाई को 27 हजार 650 और 28 जुलाई को 19 हजार 50 वैक्सीन डोज पहुंचेगी, बुधवार को आई 47 हजार 400 डोज

चंडीगढ़2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
शहर में केंद्र सरकार की ओर से वैक्सीन डोज भेजी जा रही है। डेमो फोटो - Dainik Bhaskar
शहर में केंद्र सरकार की ओर से वैक्सीन डोज भेजी जा रही है। डेमो फोटो

शहर में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे है। केंद्र सरकार की ओर से भी शहर में वैक्सीनेशन के कार्यक्रम में किसी तरह की कोई रूकावट न आए इसलिए वैक्सीन की खेप भेजी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को कोवीशील्ड की 47 हजार 400 वैक्सीन डोज भेजी गई है ।

इसके अलावा केंद्र की ओर से 21 जुलाई को 27 हजार 650 और 28 जुलाई को 19 हजार 50 डोज भेजी जाएगी। जिससे शहर के वैक्सीनेशन सेंटर पर किसी तरह से वैक्सीन की कमी न आए और ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज लग सके।

शहर में पिछले 24 घंटों में विभिन्न सेंटरों पर 7 हजार 399 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। शहर में अब तक 6 लाख 46 हजार 106 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। हेल्थ केयर वर्करों को में 25 हजार 794 को पहली डोज और 16 हजार 880 को दूसरी डोज लगी है। इसी तरह 24 हजार 837 फ्रंट लाइन वर्कर को पहली डोज और 17 हजार 997 को दूसरी डोज लग चुकी हैं।

18 से 44 साल की उम्र के 2 लाख 44 हजार 407 को पहली डोज और 2 हजार 51 को दूसरी डोज लग चुकी हैं। 45 से 60 साल की उम्र के 1 लाख 38 हजार 69 लोगों को पहली डोज और 42 हजार 453 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 60 साल से अधिक उम्र के 86 हजार 103 लोगों को पहली डोज और 47 हजार 515 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है।

खबरें और भी हैं...