हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा धांधली में गिरफ्तार 4आरोपियों को शनिवार कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राहुल वासी गांव किन्नर जिला हिसार, कुलदीप गांव सरसोद, जिला हिसार, नवीन कुमार वासी गांव दूब्बलधन, जिला झज्जर तथा विकास वासी गांव गढशाह जहांनपुर जिला सोनीपत के रुप में हुई।
जानकारी अनुसार एचएसएससी ने पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पीएमटी में अनुपस्थित रहने वाले उम्मीदवारों को 21 जनवरी को उपस्थित होने का अंतिम अवसर दिया। इसमें 4 लोग ऐसे मिले, जिनके फिंगर प्रिंट मैच नहीं हुए। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके उन पर मुकदमा दर्ज कर दिया। पुलिस ने उन्हें शनिवार को अदालत में पेश किया।
137 उम्मीदवार मिले संदिग्ध
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अब तक 137 संदिग्ध उम्मीदवार मिल चुके हैं। आयोग ने इसकी सूची तैयार कर ली है। अंतिम दिन 21 जनवरी को 4 उम्मीदवार और संदिग्ध मिले। यह जब बायो मीट्रिक अटेंडेंस लगाने आए तो वह मिस मैच हो गई। ऐसे में अब तक कुल 137 उम्मीदवार ऐसे हो गए हैं, जिन्होंने भर्ती में फर्जीवाड़ा किया।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 3 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक पीएमटी में अनुपस्थित रहने वाले युवाओं को 21 जनवरी को अंतिम मौका दिया। शुक्रवार को 286 उम्मीदवार परेड ग्राउंड में पहुंचे। इसमें से 282 सही मिले। जबकि 4 उम्मीदवारों के बायो मीट्रिक का मिलान नहीं हुआ। आयोग ने सभी उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि पहले 35 और दूसरी बार 13 संदिग्धों की सूची पुलिस को भेजी थी। अब बाकी की सूची भी पुलिस को भेजी जाएगी। कुल 137 संदिग्ध मिले हैं।
अब तक इनकी गिरफ्तारी
मामले में अब तक संदीप वासी फरीदुपर जिला हिसार,विनोद वासी गांव अलीपुरा तहसील उचाना जिला जींद, मोहित वासी गांव चन्द्रावल जिला फतेहबाद हाल आर्य नगर निवासी हांसी, जोनी कुमार वासी गांव मोहाना जिला कैथल, रवि कुमार वासी गांव भवर जिला सोनीपत, मुकेश कुमार वासी पूंडरी जिला कैथल,अशोक कुमार उर्फ शोकी पाना जिला हिसार, रमन वासी खेडी उकलाना हिसार, पंकज कुमार वासी एडवोकेट कालोनी हांसी हिसार तथा पवन कुमार वासी बिठमाठा उकलाना हिसार, संदीप उर्फ महा सिंह वासी गांव खेडी जिला रोहतक तथा वासिम वासी गांव धनौंदा खुर्द नरवाना जिला जींद,रोहित कुमार गांव कन्होरी थाना रोडाई जिला रेवाडी, राहुल वासी गांव किन्नर जिला हिसार, कुलदीप गांव सरशोद, जिला हिसार, नवीन कुमार वासी गांव दूब्बलधन, जिला झज्जर तथा विकास वासी गांव गढशाह जहांनपुर जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.