• Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • 300 Bed Hospital To Be Built In Mohali, Chandigarh Will Have All Facilities Like PGI – Chief Minister Channi

चन्नी ने मोहाली को दी सौगात:300 बेड के अस्पताल में PGI की तर्ज पर सुविधाएं, CM बोले- आपके गांव का हूं जो करवाना है करवाइए

चंडीगढ़/मोहालीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी। - Dainik Bhaskar
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मोहाली समेत आस-पास के लोगों को बड़ी सौगात दी है। मोहाली सेक्टर-66 में कार्यक्रम में पहुंचे चन्नी ने 300 बेड का अस्पताल बनाने का एलान कर शिलान्यास भी कर दिया। CM चन्नी ने कहा कि अस्पताल में PGI चंडीगढ़ की तर्ज पर सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगाी।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बलबीर सिंह सिद्धू की राहुल गांधी से मुलाकात हुई थी। इसमें ये बात स्पष्ट कर दी थी कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। लोग ये न समझें कि सिद्धू मंत्री नहीं रहे। हमारे डिप्टी सीएम ओपी सोनी (सेहत मंत्री) ने कहा कि सिद्धू ही सेहत मंत्री हैं तो मैं कहता हूं कि सिद्धू ही मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा क मैं सादे कागजों पर साइन करके देने के लिए तैयार हूं कि सिद्धू लोगों की जो मांग रखेंगे उसे पूरा किया जाएगा।

बलबीर सिद्धू बोले- मोहाली को बनाएंगे नंबर वन

कार्यक्रम के दौरान बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि वह इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहेंगे। उन्होंने कहा कि मोहाली शहर को पूरे पंजाब में नंबर वन बनाना ही उनका मकसद है। नीड बेस्ड पॉलिसी, नया स्टेडियम, ऑडिटोरियम से लेकर सभी जरूरी चीजों पर मुख्यमंत्री ने मुहर लगा दी है। अब टारगेट है कि शहर को नंबर वन शहर बनाया जाए। इसे लेकर वह दिन रात काम रहे हैं। लोगों को जमीनी स्तर पर काम नजर आएगा। सिद्धू ने कहा कि शहर की सभी जरूरी मांगों को मुख्यमंत्री ने मंजूर कर लिया है। मोहाली में नए बस स्टैंड के लिए आठ एकड़ जमीन की जरूरत है। सेक्टर-78, 77 में इसके लिए जमीन देखी जाएगी। कोविड के दौरान वह अपने हलके के लोगों से दूर हो गए थे, लेकिन अब मौका मिला है तो वह लोगों के बीच ही रहेंगे। लोगों की जो भी मांगें हैं उन्हें जल्द पूरा करवाने का प्रयास रहेगा।

चन्नी बोले- सिद्धू की मुझे सख्त जरूरत

इस मौके पर मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि मोहाली सिद्धू का हलका अगर है तो उनका जिला भी है। लोग ये बातें करते हैं कि बादल परिवार ने अपने गांव में ये करवा लिया, वो करवा लिया। मैं आप के गांव का लड़का हूं जो करवाना चाहते हैं करवाइए। बस इतना मांग रहा हूं कि सिद्धू को वोटों के लिए गांव-गांव न घूमना पड़े, क्योंकि इनकी मुझे बाहर जरूरत है।

खबरें और भी हैं...