• Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Acharya Pramod Tweet To Priyanka Gandhi And Rahul Gandhi On Chandigarh Mayoral Elections Latest News

आचार्य प्रमोद ने चंडीगढ़ कांग्रेस पर उठाए सवाल:प्रियंका के करीबी ने मेयर चुनाव में वॉकआउट के फैसले को बताया गलत

बृजेन्द्र गाैड़,चंडीगढ़5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

चंडीगढ़ नगर निगम (MC) मेयर चुनावों में भाजपा की जीत पर प्रियंका गांधी के करीबी आचार्य प्रमोद ने कांग्रेस के वोटिंग से 'वॉकआउट' पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा है कि, 'चंडीगढ़ में 'मेयर' के पद पर 'एक' वोट से 'भाजपा' जीत गई क्योंकि हमारी पार्टी के 6 पार्षदों ने चुनाव से दूर रहने का गलत फैसला कर लिया।

पार्टी को इस पर 'गंभीरता' से विचार करना चाहिए कि इस वक्त हमारा 'दुश्मन' नंबर '1' कौन है।' आचार्य प्रमोदी ने यह ट्वीट ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रधान मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी को टैग किया है। यह ट्वीट चर्चा का विषय बन गया है।

1 वोट के अंतर से तीनों सीटें जीती
बता दें कि कांग्रेस के सभी 6 काउंसलर्स ने पिछले मेयर चुनावों की तरह इस बार भी वॉकआउट का फैसला लिया था। कांग्रेस प्रधान हरमोहिंदर सिंह लक्की और स्थानीय सीनियर नेताओं से बातचीत के बाद वॉकआउट का फैसला लिया गया था। ऐसे में भाजपा ने मेयर समेत सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर की कुर्सी पर AAP को 14-15 के अंतर से हरा कर जीत हासिल की थी।

चंडीगढ़ काग्रेस प्रधान हरमोहिंदर सिंह लक्की। (फाइल)
चंडीगढ़ काग्रेस प्रधान हरमोहिंदर सिंह लक्की। (फाइल)

हर किसी की अपनी राय होती है: लक्की
चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रधान हरमोहिंदर सिंह लक्की ने कहा कि कांग्रेस का मेयर चुनावों में भाग न लेने का फैसला काफी सोच-समझकर लिया गया था। पार्टी हाईकमान से भी इस बारे में चर्चा की गई थी। आचार्य प्रमोद की व्यक्तिगत राय हो सकती है। हर व्यक्ति की अपनी राय होती है। आम आदमी पार्टी(AAP) कांग्रेस को नुकसान पहुंचा रही है। ऐसे में उसके साथ जाना पार्टी के हित में नहीं है। ऐसे में सभी काउंसलर्स, पार्टी के स्थानीय प्रभारी, AICC के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल से चर्चा के बाद भी वॉकआउट का फैसला लिया गया था।