• Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • After The Murder In Front Of The Gunmen, A Big Lesson For The Punjab Police, Now The Personnel Deployed In The Security Of The Targeted Will Be Trained Like Commandos

पंजाब पुलिस का बड़ा सबक:गनमैनों के सामने हत्या के बाद पंजाब पुलिस का बड़ा सबक, अब टारगेटेड की सुरक्षा में तैनात कर्मियों की होगी कमांडो जैसी ट्रेनिंग

चंडीगढ़6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस की मौजूदगी में अमृतसर में हिंदू नेता और कोटकपूरा में डेरा प्रेमी की हुई थी हत्या - Dainik Bhaskar
पुलिस की मौजूदगी में अमृतसर में हिंदू नेता और कोटकपूरा में डेरा प्रेमी की हुई थी हत्या

अमृतसर व कोटकपूरा में दो टारगेट किलिंग के बाद अब पंजाब सरकार टारगेटेड हस्तियों की सुरक्षा को लेकर विशेष प्लान की तैयारी में है। इनकी सुरक्षा में तैनात हर सुरक्षकर्मियों को कमांडो जैसी स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। होमगार्ड, कॉन्स्टेबल या अन्य अधिकारियों को उनके पद के हिसाब से स्पेशल ट्रेनिंग का चार्ट पास करना होगा। ये हर तरह के ऑपरेशन में दुश्मन को किसी भी स्थिति में मारने में सक्षम होंगे।

सुरक्षा गार्डों में सबसे बड़ा बदलाव यह होगा कि अब सुरक्षा में युवा व फुर्तीले गार्ड ही तैनात होंगे। हर जिले में सुरक्षा गार्डों का रिव्यू करने के लिए एक डीएसपी रैंक का अधिकारी नोडल अफसर होगा। जो रिव्यू करेगा कि किसी टारगेटेड हस्ती को दी गई सुरक्षा में कोई कमी तो नहीं है, या कोई बदलाव की जरूरत तो नहीं। नोडल अफसर हर सप्ताह रिपोर्ट तैयार कर सीधे आईजी सिक्योरिटी को देंगे।

ट्रेनिंग में रोजाना 42 किमी. दौड़ना, 7 किमी. तैरना और 3200 पुशअप्स करना होगा

कमांडो ट्रेनिंग मिलने से टारेगटेड के साथ तैनात हुए सुरक्षा गार्ड मौके पर ही ऑपरेशन को अंजाम दे सकेंगे। कमांडो की ट्रेनिंग में रोजाना 42 किमी दौड़ना, 7 किलोमीटर पानी में तैरना, 3200 पुशअप्स, 25 बेहद कठिन एक्टिविटी व 42 किलोमीटर में से 12 किमी तक दोगुना वजन लेकर दौड़ना शामिल होता है।

इंटेलिजेंस व सिक्योरिटी विंग ने रिपोर्ट तैयार की

स्पेशल ट्रेनिंग को लेकर पंजाब के इंटेलिजेंस व सिक्योरिटी विंग ने अपनी पूरी रिपोर्ट तैयार कर ली है। अब इसे मंजूरी के लिए केंद्रीय गृह विभाग को भेजा जाएगा। गौरतलब है कि पंजाब में एक सप्ताह के बीच दो हत्याएं हुईं थीं।

पंजाब में 33 टारगेटेड हस्ती को मिल रखी है सुरक्षा

पंजाब में शिव सेना, राजनेताओं व अन्य समेत 33 टारगेटेड हस्तियों को सुरक्षा मिली हुई है। इनमें ज्यादातर ऐसे हैं, जिनको धमकियां भी रहती है। अमृतसर व कोटकपूरा में दो टारगेट हत्याओं के बाद पंजाब सरकार ने इनकी सुरक्षा और बढ़ा दी है।

मजबूत सुरक्षा

सबसे बड़ा बदलाव यह होगा कि अब सुरक्षा में युवा व फुर्तीले गार्ड ही तैनात किए जाएंगे, हर जिले में सुरक्षागार्डों का रिव्यू करने के लिए डीएसपी रैंक का अधिकारी नोडल अफसर होगा

सुरक्षा में तैनात गार्ड को लेकर विशेष तैयारी की जा रही

हस्तियों की सुरक्षा में अब युवाओं को तैनात किया जाएगा। इन्हें स्पेशल (कमांडो ट्रेनिंग जैसी) ट्रेनिंग भी दी जाएगी। रिव्यू के लिए डीएसपी रैंक का अधिकारी नोडल अफसर होगा।’

-सुखचैन सिंह गिल, आईजी हेडक्वार्टर पंजाब