पूर्व हेल्थ सेक्रेटरी की विजिलेंस ने शुरू की जांच:हेल्थकेयर मशीन खरीद के टेंडरों में अपनों को फायदा पहुंचाने का आरोप

चंडीगढ़2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पंजाब सरकार ने 20 जनवरी को हेल्थ सेक्रेटरी अजॉय शर्मा को आनन-फानन में पद से हटाने के बाद उनके खिलाफ विजिलेंस जांच की शरू कर दी है। अजॉय शर्मा पर हेल्थ विभाग में उपकरणों की खरीद में अपने करीबियों को फायदा पहुंचाने और मनमाने ढंग से टेंडर अलाटमेंट करने के आरोप हैं। वहीं विभाग में बीते महीनों में हुई नई भर्ती में गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं। विजिलेंस विभाग ने जांच शुरू करने की पुष्टि की है। अजॉय शर्मा को ऐसे मौके पर हटाया गया है, जब पांच दिन बाद 26 जनवरी को सरकार 400 नए आम आदमी हेल्थ क्लीनिक का उद्घाटन करने जा रही है।

शनिवार को शर्मा ने आरोप लगाए कि सरकार विभाग का 30 करोड़ रुपए दूसरे राज्यों में प्रचार पर खर्च करना चाहती थी, जिसकी मंजूरी देने से उन्होंने इंकार कर दिया। शर्मा द्वारा इस मामले में बयान देते हुए सरकार ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा कि शर्मा ने विभागीय खरीद में गड़बड़ी की है। शर्मा को सरकार ने अप्रैल 2022 में ये पद दिया था और वे तभी से सरकार का सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट आगे बढ़ा रहे थे। जानकारों का कहना है कि उन पर काफी समय से आरोप लग रहे थे लेकिन सरकार ने कुछ पुख्ता प्रमाण मिलने के बाद उनको पद से हटाया है।

मुख्य सचिव से की अभद्रता...

जब अफसरों ने इन आरोपों पर शर्मा को तलब किया तो वहां पर भी विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि उसके बाद ही उन्होंने मीडिया में प्रचार के लिए 30 करोड़ की मंजूरी न देने का मुद्दा उठाया। उनको वित्त आयुक्त के पद से भी हटा दिया गया है।

खबरें और भी हैं...