पंजाब चुनाव से पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच शिक्षा पर छिड़ी सियासी बहस में पंजाब भाजपा भी कूद पड़ी है। भाजपा के महासचिव सुभाष शर्मा ने कहा है कि केजरीवाल दिल्ली में एजुकेशन नहीं, बल्कि एड क्रांति लेकर आए। हजारों में से एक स्कूल में बनाए स्विमिंग पूल और जिम की फोटो का केजरीवाल विज्ञापन के जरिए प्रचार कर रहे हैं।
केजरीवाल ने 2015 में 20 नए कॉलेज बनाने का वादा किया था। लेकिन आज तक एक भी नहीं बना। उन्होंने अन्ना हजारे के आंदोलन से निकली आम आदमी पार्टी पर तंज कसा कि मोहाली आना अरविंद केजरीवाल का पुराना 'धरना प्रेम' नजर आ रहा है। हकीकत यह है कि दिल्ली में प्राइवेट के मुकाबले सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स की गिनती लगातार घट रही है। शर्मा ने इन आंकड़ों से जुड़े कुछ दस्तावेज भी जारी किए हैं।
दिल्ली सरकारी स्कूलों के बच्चों का परफॉर्मेंस हमेशा अच्छा
भाजपा ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों की परफॉर्मेंस हमेशा अच्छी रही है। इसमें केजरीवाल को क्रेडिट लेने की जरूरत नहीं है। इसके बजाय केजरीवाल 2015 और 2020 में किए चुनावी वादे को पूरा करने में नाकाम रहे। जिसमें दिल्ली में टीचरों को नजरअंदाज किया गया है। उन्हें 2 साल से सैलरी नहीं मिली। केजरीवाल अब प्रदर्शनकारी टीचरों के समर्थन में पंजाब आ रहे हैं। हालांकि इससे पता चलता है कि टीचरों के मामले में वह कितने प्रभावी नेता है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.