चंडीगढ़ नगर निगम ने वर्ष 2023-24 के लिए आज 2100 करोड़ रुपए का प्रस्तावित बजट पास किया। नगर निगम अपना प्रस्तावित बजट अब प्रशासन को भेजेगा। मेयर अनूप गुप्ता ने कहा कि प्रस्तावित बजट पूरे शहर के लोगों, गांवों और कॉलोनियों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। इसमें कई बड़े प्रोजेक्ट भी शामिल किए गए हैं।
मेयर के अनुसार, प्रस्तावित बजट में शहर के अंदर 24 घंटे पीने के पानी की सप्लाई देना, ड्राई-वेट वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, हॉर्टिकल्चर वेस्ट प्लांट, C&D वेस्ट प्लांट, प्लास्टिक वेस्ट प्लांट आदि से जुड़े प्लांट्स और प्रोजेक्ट्स को मजबूत करना शामिल हैं।
मेयर गुप्ता ने कहा कि इस वर्ष बजट से गोशाला की अपग्रेडेशन की जाएगी। गांवों के विकास के लिए भी निवेश रखा गया है। वहीं, डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन को मजबूत बनाया जाएगा। ड्राई और वेट वेस्ट प्लांट के जरिए बॉयो-CNG बनाया जाएगा।
प्रॉपर्टी टैक्स का दायरा बढ़ेगा
मेयर ने कहा कि निगम का राजस्व बढ़ाने के लिए प्रॉपर्टी टैक्स का दायरा बढ़ाया जाएगा। शहर में कोई नया टैक्स न लगाकर पुराने टैक्सों से ही रेवेन्यू बढ़ाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि नए बजट के तहत शहर में स्मार्ट पार्किंग का प्रबंध किया गया है। वहीं, ड्रेन वाटर सिस्टम को और मजबूत किया जाएगा। रोड, इन्फ्रास्ट्रक्चर और गार्बेज कलेक्शन से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया जाएगा।
सपने दिखाने वाला बजट: ढींगरा
वार्ड नंबर 25 के पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष योगेश ढींगरा ने निगम के प्रस्तावित बजट को सपने दिखाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की नाकामी है कि वह ग्रांट-इन-एड 505 करोड़ ही ला सकी। जबकि यह सारा पैसा सैलरी और अन्य खर्चों में चला जाएगा, तो फिर शहर का विकास कैसे होगा। आगे कहा कि निगम को टेंडर पास कराने में 8 से 10 महीने लग जाते हैं। जब सांसद भाजपा की है और केंद्र मैं भी भाजपा की सरकार है तो ग्रांट इन एड ज्यादा लानी चाहिए थी। गांवों के विकास के लिए अतिरिक्त ग्रांट-इन-एड की जरूरत थी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.