चंडीगढ़ में CITCO होटल्स के रेट बढ़े:बैंक्वेट हॉल के लिए 20 प्रतिशित तक बढ़ोतरी, शादियों में वेज और नॉन-वेज प्लेट भी महंगी

चंडीगढ़4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (CITCO) ने अपने तीनों होटल्स में बैंक्वेट हॉल्स के रेट 10 से 20 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं। इनमें सेक्टर 10 स्थित होटल माउंटव्यू, सेक्टर 17 स्थित होटल शिवालिक व्यू और सेक्टर 24 स्थित होटल पार्क व्यू शामिल हैं। वहीं CITCO ने होटल पार्क व्यू में कमरे का किराया भी लगभग 20 प्रतिशत बढ़ा दिया है। इसके अलावा फैसला लिया गया है कि CITCO अपने सुखना लेक स्थित रेस्टोरेंट 'शैफ लेकव्यू' को रेवेन्यू-शेयरिंग आधार पर चलाएगा।

CITCO की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ में कई प्राइवेट होटल्स बन चुके हैं। ऐसे में मार्केट में बने रहने और बेहतर सेवाएं देने के मकसद से रेट बढ़ाए गए हैं।

इन होटल्स में अब इतने चुकाने होंगे
होटल माउंटव्यू में शादी के लिए बैंक्वेट में वेज प्लेट पहले 1,750 रुपए की थी जो अब 2,100 रुपए कर दी गई है। वहीं नॉन-वैज प्लेट जो पहले 2,000 रुपए की थी उसे बढ़ा का 2,450 रुपए कर दिया गया है।
इसी तरह होटल शिवालिक व्यू में शादी के लिए बैंक्वेट में वेज प्लेट 1,300 रुपए से बढ़ा कर 1,560 रुपए कर दी गई है। नॉन-वेज प्लेट का रेट 1,830 कर दिया गया है। यह पहले 1,500 रुपए था।

होटल पार्क व्यू में शादी के लिए बैंक्वेट में वेज प्लेट पहले 800 रुपए थी जो अब 960 रुपए में मिलेगी। वहीं नॉन-वेज प्लेट 850 रुपए से बढ़ा कर 1,020 रुपए हो गई है। जानकारी के मुताबिक, लगभग 4 साल बाद CITCO ने अपने होटल्स में यह रेट बढ़ाए हैं।

खबरें और भी हैं...