प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे को देखते हुए कांग्रेस MP मनीष तिवारी ने अहम मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी शहीद भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरू के लिए भारत रत्न की घोषणा करें। इसके अलावा चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम बदलकर उसे शहीद ए आजम भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोहाली-चंडीगढ़ करें।
पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने यह मांग तब उठाई है, जब पीएम मोदी पंजाब दौरे पर पहुंचने के बाद सबसे पहले हुसैनीवाला बॉर्डर स्थित शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू के शहीदी स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए जा रहे हैं।
राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर मुखर तिवारी
राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरह ही सांसद मनीष तिवारी भी काफी मुखर रहते हैं। यहां तक कि कुछ दिन पहले जब कांग्रेस के पंजाब प्रधान नवजोत सिद्धू ने पाक पीएम इमरान खान को बड़ा भाई कहा तो तिवारी ने बिना नाम लिए इसकी आलोचना कर डाली। इसके अलावा भी राष्ट्रीय सुरक्षा और पाकिस्तान को लेकर वह हमेशा सख्ती के समर्थक रहे हैं।
CM चन्नी ने उठाई कर्ज माफी और चंडीगढ़ पंजाब को देने की मांग
पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसानों की पूर्ण कर्जमाफी की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश के लिए कोई योजना बनाए। जिसमें पंजाब भी अपना हिस्सा देगा। यह कर्जमाफी केंद्र और राज्य के शेयर के बेस पर हो। इसके अलावा उन्होंने चंडीगढ़ को पंजाब को देने की भी मांग की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.