पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
देशभर में कोरोना के मामले फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं। चंडीगढ़ में यही स्थिति है। पिछले करीब 7 दिन में शहर में एक्टिव केसेज की संख्या 133 से बढ़कर 227 तक पहुंच गई है। इसके दो कारण हैं। एक तो लोग लापरवाह हो गए हैं और दूसरा हेल्थ डिपार्टमेंट ने भी टेस्टिंग बढ़ दी है।
रोजाना बढ़ रहे कोरोना वायरस के केसेज के बावजूद डिपार्टमेंट का मानना है कि फिलहाल डरने की जरूरत नहीं है और न ही नाइट कर्फ्यू जैसी उनकी कोई योजना है। लेकिन आने वाले दिनों में बरती जा रही लापरवाही को रोकना होगा। हालांकि पंजाब ने अपने सभी डिप्टी कमिश्नर्स को ये आदेश दे दिए हैं कि वे जरूरत अनुसार नाइट कर्फ्यू के बारे में फैसला ले सकते हैं।
माेहाली जिले में अभी ऐसे आदेश जारी नहीं हुए हैं। मंगलवार को शहर में 37 नए केस दर्ज किए गए। सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस सेक्टर-35 और सेक्टर-49 में आए हैं। यहां पांच-पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मनीमाजरा में 3 नए केस पॉजिटिव हैं।
शहर में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब 17088 पहुंच गया है। 23 फरवरी तक 65182 मुलाजिमों को वैक्सीनेशन लगनी थी, जिसमें से 17081 को लग गई। पहली डोज लेने वाले हेल्थ केयर वर्कर का आंकड़ा 9308 पहुंच गया है। मंगलवार को 148 मुलाजिमों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई और कुल दूसरी डोज लेने वाले मुलाजिमों की संख्या अब 1237 हो गई है।
पीजीआई की दूसरी साइट पर 424 मुलाजिमों में से सिर्फ 20 ने ही वैक्सीनेशन कराई है। कुछ ऐसा ही हाल साइट नंबर वन पर पहली डोज लेने वाले मुलाजिमों का रहा। 341 में से 54 को वैक्सीनेट किया गया है। 3621 हेल्थ केयर वर्कर को वैक्सीन दी जानी थी जिसमें से 736 को वैक्सीनेशन दी गई है। सबसे कम वैक्सीनेशन मनीमाजरा की दोनों साइट पर हुई है।
पंचकूला...
मोहाली...
मेडिकल एक्सपर्ट से सलाह के बाद लेंगे फैसला...
अभी नाइट कर्फ्यू की प्लानिंग नहीं है, लेकिन स्थिति को देखा जा रहा है। सभी मेडिकल एक्सपर्ट्स से प्रशासन सलाह लेगा, जिसके बाद ही इस पर फैसला किया जाएगा। लोगों से अपील है कि वे मास्क जरूर लगाएं।
मनोज परिदा, एडवाइजर
शहर की सेहत सुविधाएं पूरी तरह से तैयार हैं...
शहर में फिलहाल नाइट कर्फ्यू की कोई योजना नहीं है और न ही इसकी कोई जरूरत है। चिंता की कोई बात नहीं है और कोविड के लिए शहर की सेहत सुविधाएं पूरी तरह से तैयार हैं। बस लोगों को लापरवाही नहीं करनी है।
अरुण कुमार गुप्ता, सेक्रेटरी हेल्थ
पॉजिटिव- किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में आपकी मेहनत आज कामयाब होगी। समय में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। घर और समाज में भी आपके योगदान व काम की सराहना होगी। नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी की वजह स...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.