पंजाब में कोरोना से मौतों ने रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को एक ही दिन में कोरोना से 26 रोगियों ने दम तोड़ दिया। वहीं 47 मरीज वेंटिलेटर पर रखे जा चुके हैं। राज्य के मोहाली जिले में हालात बेकाबू हो चुके हैं, जहां एक दिन में 1,196 मरीज मिले। वहीं 5 रोगियों ने दम तोड़ दिया। पटियाला में भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं। यहां 32.88% की संक्रमण दर से 578 मरीज मिले, लेकिन 7 मरीजों ने दम भी तोड़ दिया।
42 नए मरीज लाइफ सेविंग सपोर्ट पर, जालंधर में हालात बिगड़े
पंजाब में मंगलवार को 42 नए मरीज लाइफ सेविंग सपोर्ट पर पहुंच गए। इनमें 9 को वेंटिलेटर पर रखा गया, जबकि 33 मरीज ICU में भर्ती किए गए। सबसे बुरे हालात जालंधर के हैं, जहां 15 मरीजों को आईसीयू और 6 को वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। पंजाब में लाइफ सेविंग सपोर्ट वाले मरीजों की गिनती 1,012 हो चुकी है, जिनमें 756 ऑक्सीजन, 209 आईसीयू और 47 वेंटिलेटर पर पहुंच चुके हैं।
पंजाब में 44 हजार एक्टिव केस
पंजाब में एक्टिव कोरोना मरीजों की गिनती 44 हजार हो चुकी है। मंगलवार को सबसे ज्यादा 1,196 मरीज मोहाली में मिले, जहां पॉजिटिविटी रेट 47.24% रहा। इसके बाद लुधियाना में 25.48% संक्रमण दर के साथ 914 मरीज, जालंधर में 19.20% संक्रमण दर के साथ 613 और 24.19% संक्रमण दर के साथ अमृतसर में 612 मरीज मिले। राज्य में मंगलवार को कुल 6,641 मरीज मिले और पॉजिटिविटी रेट 21.51% रहा।
पंजाब में अलग-अलग जिलों में किए गए कोरोना टेस्ट और पॉजिटिव आए मरीज...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.