पंजाब में कोरोना जानलेवा होने लगा है। गुरुवार को राज्य में 5 मरीजों की मौत हो गई। वहीं पटियाला से सांसद और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर समेत 2,427 पॉजिटिव मरीज मिले। चिंताजनक बात यह है कि पंजाब में कोरोना मरीजों का पॉजीटिविटी रेट 10% से भी ज्यादा हो गया है। पंजाब में एक्टिव केसों की गिनती बढ़कर 6,687 हो चुकी है। पंजाब में अब तक ओमिक्रॉन के भी 7 केस मिल चुके हैं।
कोरोना ब्लास्ट होने से अब पूरे राज्य में कोरोना तेजी से फैलने लगा है। 62 मरीज लाइफ सेविंग सपोर्ट पर पहुंच गए हैं। जिनमें 13 मरीज ICU और 6 मरीज वैंटिलेटर पर चले गए हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
इन जिलों में मौतें
पंजाब में बरनाला, गुरदासपुर, लुधियाना, पटियाला और मोहाली में कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है। वहीं, अमृतसर और जालंधर में 1-1 और बठिंडा में 2 मरीजों को वैंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है। 2 मरीज पहले से वैंटिलेटर पर हैं।
पटियाला में बदतर हालात, 6 और जिलों में बिगड़ रहे हालात
कोरोना के लिहाज से पटियाला में हालात बदतर हो गए हैं। गुरुवार को यहां 687 मरीज पॉजिटिव मिले। यहां पॉजीटिविटी रेट 27.23% रहा। इसके बाद मोहाली में 364, जालंधर में 294, लुधियाना में 292, पठानकोट में 187, अमृतसर में 131 और होशियारपुर में 116 मरीज मिले हैं। बाकी जिलों में भी तेजी से मरीजों की गिनती बढ़ती जा रही है।
पढ़ें कहां कितने मरीज और पॉजीटिविटी रेट...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.