पंजाब में अब कोरोना की महामारी डराने लगी है। पटियाला के बाद पंजाब के 5 बड़े जिलों मोहाली, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट और अमृतसर में महामारी फैलने लगी है। बुधवार को एक ही दिन में 4 मरीजों की मौत और 1,811 लोगों के चपेट में आने से राज्य में दहशत फैल गई है। पंजाब में हालात इस कदर बिगड़ रहे हैं कि पॉजीटिविटी रेट भी 7.95% तक पहुंच चुका है। वहीं, पंजाब में अब ओमिक्रॉन के 7 केस हो गए हैं।
बड़े जिलों में बिगड़े हालात
पटियाला में 598 नए मरीज मिले। वहीं, चंडीगढ़ से सटे वीआईपी जिले मोहाली में 300, लुधियाना में 203, जालंधर में 183, पठानकोट में 163 और अमृतसर में 105 कोरोना मरीज मिले हैं। अमृतसर में DC गुरप्रीत सिंह खैहरा, निगम कमिश्नर संदीप ऋषि, पटियाला के DC संदीप हंस, ADC गुरप्रीत थिंद भी पॉजिटिव आए। इसके अलावा फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, होशियारपुर और बठिंडा में भी कोरोना गति पकड़ने लगा है।
कोरोना के बढ़ते देख लगाई गई यह पाबंदियां...
4 मरीजों की मौत, 69 मरीज लाइफ सेविंग सपोर्ट पर
पंजाब में चिंताजनक हालात यह हैं कि बुधवार को बरनाला, फरीदकोट, जालंधर और मुक्तसर में 1-1 मरीज ने कोरोना से दम तोड़ दिया। वहीं, एक मरीज को वैंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया। पंजाब में कुल 69 मरीज लाइफ सेविंग सपोर्ट पर जा चुके हैं। जिनमें 53 ऑक्सीजन, 14 ICU और 2 वैंटिलेट पर हैं।
पंजाब में ओमिक्रॉन के 7 मामले
पंजाब में अब कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 7 मामले हो चुके हैं। इनमें जालंधर और पटियाला से 2-2 और मोगा, तरनतारन, नवांशहर से 1-1 ओमिक्रॉन केस आ चुका है। फतेहगढ़ साहिब से जुड़ा एक ओमिक्रॉन केस सामने आया था लेकिन उसके दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे हिमाचल प्रदेश जाने की वजह से उसे पंजाब के खाते में नहीं जोड़ा गया है।
टेस्टिंग बढ़ाते ही बेनकाब होती महामारी
पंजाब सरकार ने चुनावी रैलियों की वजह से टेस्टिंग 30 हजार से घटाकर 10 हजार कर दिए थे। जिसकी वजह से महामारी का पता नहीं चल रहा था। कोरोना मरीजों के आंकड़े को 100 के आसपास रखा जा रहा था। हालांकि जब इसकी पोल खुली तो सरकार ने टेस्टिंग बढ़ा दी। बुधवार को भी टेस्टिंग का आंकड़ा 22 हजार के करीब पहुंचा तो कोरोना मरीजों के आंकड़े तेजी से बढ़ने लगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.