कोरोना लापरवाही पर जागी पंजाब सरकार:भास्कर के खुलासे के बाद डिप्टी सीएम ने तलब किए अफसर; टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश; नाइट कर्फ्यू या नई पाबंदी नहीं

चंडीगढ़एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

चुनावी रैलियों की आड़ में टेस्टिंग घटाने के खुलासे के बाद पंजाब सरकार में हड़कंप मच गया। पंजाब में सेहत मंत्रालय संभाल रहे डिप्टी सीएम ओपी सोनी ने बुधवार शाम को अफसरों को तलब कर लिया। जिसमें सोनी ने अफसरों को तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए टेस्टिंग बढ़ाने के आदेश दिए।

सोनी ने पंजाब में वैक्सीनेशन को भी तेज करने को कहा ताकि ओमिक्रॉन के संकट से सही ढंग से निपट सकें। सोनी ने कहा कि अफसरों को सतर्क कर दिया गया है। लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। पंजाब में नाइट कर्फ्यू या नए साल पर पाबंदी का कोई फैसला नहीं है।

चंडीगढ़ में सेहत अफसरों से मीटिंग करते ओपी सोनी।
चंडीगढ़ में सेहत अफसरों से मीटिंग करते ओपी सोनी।

सेहत अफसरों ने कबूला खतरा, पॉजिटिविटी रेट बढ़ रहा

डिप्टी सीएम से मीटिंग में सेहत अफसरों ने कबूल किया कि पंजाब में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। अफसरों ने कहा कि पंजाब का पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 0.3 % है लेकिन पिछले कुछ दिनों में इसमें बढ़ोतरी हुई है। अफसरों ने बताया कि राज्य में अभी तक एक ओमिक्रॉन का केस आया है। उसमें कोई लक्षण नहीं थे और 13 दिन बाद टेस्ट करने पर वह नेगेटिव आया था।

यह भी पढें : पंजाब में ओमिक्रॉन को चुनावी टीका:कोरोना टेस्टिंग घटाई ताकि रैलियों पर सवाल न उठें, रोजाना 30 हजार जांच हो रही थीं, अब सिर्फ 10 हजार

तैयारियों की भी याद आई

सेहत विभाग के प्रमुख सचिव राजकमल चौधरी ने बताया कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर के मद्देनजर पंजाब सरकार हर घर दस्तक मुहिम चलाई जा रही है। जिसमें 12 लाख 5 हजार 69 घरों का दौरा किया जा चुका है। पंजाब में 84% लोगों को पहली और 44 % लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। इसके अलावा कोरोना लहर के मद्देनजर लेवल वन और लेवल टू के 7,840 और लेवल थ्री के 977 बैड तैयार किए जा चुके हैं। इसके अलावा करीब 70 सेहत संस्थानों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा चुके हैं। जिनकी टेस्टिंग भी सफलतापूर्वक की जा चुकी है।

यह भी पढें : कोरोना पर अजब सियासत:ओमिक्रॉन की सख्ती को पंजाब के CM चन्नी ने बताया चुनाव टालने की साजिश; नाइट कर्फ्यू पर AAP-BJP को घेरा

खबरें और भी हैं...