पंजाब में कोरोना बेकाबू हो चुका है। पिछले 7 दिन में 101 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं गंभीर मरीजों की गिनती इस तेजी से बढ़ रही है कि 915 मरीज लाइफ सेविंग सपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। कोरोना की रफ्तार इतनी तेज है कि पंजाब में एक्टिव केस 43 हजार 429 हो चुके हैं। सोमवार को पंजाब में 20.89% पॉजीटिविटी रेट के साथ 6,656 नए कोरोना केस मिले हैं। चुनावी रैलियों पर रोक के बावजूद पंजाब के यह हालात देखकर राजनीतिक कार्यक्रमों करने में खतरा पैदा हो गया है।
आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं मृतकों की संख्या
पंजाब में कोरोना के लिहाज से आने वाले वक्त में मौतें बढ़ सकती हैं। पंजाब में लाइफ सेविंग सपोर्ट पर रखे मरीजों में सबसे ज्यादा 698 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। इसके अलावा 176 आईसीयू में और 41 वैंटिलेटर पर हैं। वैंटिलेटर वाले मरीजों की यह गिनती डराने वाली है। सोमवार को बठिंडा में 2, लुधियाना में 6 और पटियाला में एक मरीज को वैंटिलेटर पर रखना पड़ा। सोमवार को ही अमृतसर, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना और मोहाली में 2-2, बठिंडा में 3, पटियाला में 4 और पठानकोट में एक मरीज समेत कुल 20 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया।
जालंधर और लुधियाना में हालात बिगड़े
पंजाब के जालंधर और लुधियाना में कोरोना के बदतर हालात हो चुके हैं। सोमवार को जालंधर में 1,279 नए केस मिले। यहां सबसे ज्यादा पॉजीटिविटी रेट 42.48% रहा। दूसरे नंबर पर लुधियाना रहा, जहां 1,041 केस मिले। इनके अलावा बाकी जिलों में एक हजार से कम केस हैं।
बठिंडा और फिरोजपुर में डरावनी संक्रमण दर
बठिंडा और फिरोजपुर ऐसे जिले हैं, जहां मरीजों के आंकड़े जरूर कम हैं, लेकिन यहां संक्रमण की दर यानी पॉजीटिविटी रेट बहुत ज्यादा है। बठिंडा में कोरोना के 337 केस मिले, लेकिन पॉजीटिविटी रेट 42.28% है। फिरोजपुर में भी 36.84% पॉजीटिविटी रेट के साथ 154 नए केस मिले।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.