• Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Do Not Pass Through This Road Today, Closed Due To Construction Work; Chandigarh Traffic Police Issued Advisory

चंडीगढ़ में आज इस सड़क से न गुज़रें:कंस्ट्रक्शन वर्क के चलते दिनभर बंद रहेगी; ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

चंडीगढ़एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक फोटो

चंडीगढ़ में सेक्टर 43/52 की डिवाइडिंग सड़क पर मिड-ब्लॉक पेडेस्ट्रियन क्रॉसिंग पर केबल स्टोन बिछाने का काम चल रहा है। सेक्टर 52 वाली तरफ विकास मार्ग पर यह कोबल स्टोन बिछाया जा रहा है।

ऐसे में सेक्टर 43/44/51/52 चौक से सेक्टर 42/43/52/53 चौक की तरफ जाने वाली सड़क, विकास मार्ग (सेक्टर 52 की तरफ) बंद है। इसलिए आज दिनभर के लिए ट्रैफिक को अन्य सड़क से डायवर्ट किया जा रहा है।

इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वह वैकल्पिक सड़क को अपनाएं।