भारत में बार-बार ड्रोन के जरिए हथियारों और ड्रग्स की तस्करी करने वाले पाकिस्तान में ड्रोन एयर ट्रैवल के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं। पिछले 5 साल में पाकिस्तान में ड्रोन के कारण वायुयानों को खतरे की 662 घटनाओं का सामना करना पड़ा है। यह खुलासा पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (पीसीएए) की रिपोर्ट में हुआ है। इसी को देखते अब इस्लामाबाद हवाई अड्डे के प्रबंधन ने पुलिस को रनवे के आसपास ड्रोन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा है। कहा गया है कि ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए धारा 144 लागू की जाए। सबसे गंभीर मामला 16 जनवरी को पेश आया जब 3400 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा एक ड्रोन संयुक्त राष्ट्र के विमान के करीब आ गया। संयुक्त राष्ट्र के विमान की ऊंचाई 3,700 फीट थी। पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण का मानना है कि ड्रोन के कारण संयुक्त राष्ट्र के विमान को गंभीर खतरा था।
छह विमान हो चुके क्षतिग्रस्त, सख्ती करेगी पुलिस...
पीसीएए के अनुसार 2018 से मई 2022 तक कुल 662 घटनाएं हुईं जिनमें से 6 वायुयानों को ज्यादा और 94 को मामूली क्षति हुई। हवाई अड्डे के सीओओ ने कहा कि ड्रोन न केवल विमान से टकराने का खतरा पैदा करते हैं बल्कि जासूसी उपकरणों या विस्फोटकों से लैस होने पर सुरक्षा संबंधी खतरे भी पैदा करते हैं। पुलिस से कहा गया है कि एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों में ऐसे ड्रोन उड़ाने वालों का पता लगाने के लिए गश्त और तलाशी अभियान बढ़ाएं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.