• Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • First Did Mobile Snatching, Then Kept Running Mobile Phone, Police Arrested Through IMI Of Mobile Phone

झपटमारी के बाद मोबाइल फोन इस्तेमाल किया तो फंसा:युवक के साथ 15 दिन पहले हुई थी छीना-झपटी, आईईएमआई से ट्रेस करके आरोपी तक पहुंची पुलिस

चंडीगढ़2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मोबाइल स्नैचिंग करने वाला आरो� - Dainik Bhaskar
मोबाइल स्नैचिंग करने वाला आरो�

चंडीगढ़ में बुधवार को पुलिस ने एक झपटमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी झपटमारी की वारदात के बाद छीने गए मोबाइल फोन को इस्तेमाल कर रहा था और आईईएमआई तकनीक के जरिये वह धरा गया। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है कि अब से पहले वह इस तरह की और कितनी वारदातों को अंजाम दे चुकाा है, क्या उसके साथ कोई और सक्रिय है।

घटना बीती 29 जून की है। पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक मोहाली निवासी सूरज (26) एक युवक का मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गया था। इसके बाद इंस्पेक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी। इसमें सब इंस्पेक्टर सतनाम सिंह और उनकी टीम ने मोबाइल सिम और आईईएमआई नंबर के जरिये स्नैचिंग करने वाले सूरज को ट्रैक कर लिया। आज उसे सेक्टर-39 थाने की पुलिस गिरफ्तार कर लिया है।

खबरें और भी हैं...