हरियाणा स्वास्थ्य विभाग कोरोना सैंपलिंग के लक्ष्य को पूरा नहीं कर पा रहा है। देश में ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद पिछले 8 दिनों में स्वास्थ्य विभाग एक बार भी एक दिन में 40 हजार सैंपल नहीं ले पाया। जबकि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने खुद ही स्वास्थ्य विभाग को हर दिन 40 हजार सैंपल देने का लक्ष्य दिया था, ताकि विषम परिस्थितियों का सामना किया जा सके।
चंडीगढ़ में रविवार को ओमिक्रॉन का केस आया था, परंतु हरियाणा स्वास्थ्य विभाग उस दिन भी प्रदेश में केवल 30 हजार लोगों के ही कोरोना सैंपल ले पाया था। सोमवार को तो मात्र 18 हजार 867 लोगों के सैंपल लेने का लक्ष्य हासिल किया जा सका। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने हर दिन 40 हजार लोगों के कोरोना सैंपल लेने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है। 13 दिसंबर तक प्रदेश के 9 जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला। अभी तक प्रदेश में कुल 219 केस पॉजिटिव हैं, जिसमें से 199 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
कब कितने सैंपल
13 दिसंबर, 18867
12 दिसंबर, 30065
11 दिसंबर, 37720
10 दिसंबर, 38818
9 दिसंबर, 39144
8 दिसंबर, 38533
7 दिसंबर, 38572
6 दिसंबर, 21033
5 दिसंबर, 34379
जिलावार सैंपल टारगेट
जिला, आरटीपीसीआर, आरएपीआईडी
अंबाला, 1400,600
भिवानी, 1400,600
चरखी दादरी,1050,450
फरीदाबाद, 2100,900
फतेहाबाद, 1050, 450
गुरुग्राम, 2100, 900
हिसार, 1400,600
झज्जर, 1050, 450
जींद, 1050, 450
कैथल, 700, 300
कुरुक्षेत्र, 1050, 450
महेंद्रगढ़, 1050, 450
नूह, 700, 300
पलवल, 1050, 450
पंचकूला, 1750, 750
पानीपत, 1050, 450
रेवाडी, 1050, 450
रोहतक, 1400,600
सिरसा,1050, 450
सोनीपत, 1750, 750
यमुनानगर, 1400, 600
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.