हरियाणा का चंडीगढ़ को ऑफर:नए विधानसभा भवन की जमीन के बदले में पंचकूला 7 में 10 एकड़ जमीन देंगे

चंडीगढ़4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

चंडीगढ़ मध्य मार्ग ट्रैफिक लाइट पॉइंट के पास रेलवे स्टेशन रोड जंक्शन के पास हरियाणा सरकार अपना नया विधानसभा भवन बनाना चाहती है। यह कलाग्राम के पास है। यहां 10 एकड़ की खाली जमीन पड़ी है जो सरकार को पसंद आई है। नए विधानसभा भवन के निर्माण के लिए सरकार ने चंडीगढ़ प्रशासन को एक लेटर लिखा है।

इसमें कहा गया है कि इस जमीन को देने के बदले चंडीगढ़ प्रशासन को पंचकूला के सेक्टर 7 स्थित मनसा देवी काम्प्लैक्स (MDC) में 10 एकड़ जमीन दी जाएगी। यह ऑफर हरियाणा सरकार की ओर से प्रशासन को दिया गया है। हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी ने चंडीगढ़ प्रशासक के एडवाइजर धर्मपाल को लेटर लिखा है।

हरियाणा CM ने किया था दौरा
राज्य के मुख्य मंत्री एमएल खट्‌टर, विधान सभा स्पीकर समेत हरियाणा सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन के सीनियर अफसरों ने जून में इन लोकेशन का दौरा किया था। सरकार ने रेलवे स्टेशन रोड जंक्शन पर जमीन को भवन के लिए उचित बताया था। वहीं प्रशासन को कहा था कि इस जमीन के बदले वह उन्हें इतनी ही कीमत की जमीन पंचकूला में देंगे। इससे पहले हरियाणा सरकार ने प्रशासन को जमीन के बदले उसकी बनती कीमत देने का भी ऑफर दिया था।

जून में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में नए विधान सभा भवन के लिए जमीन देखी थी।
जून में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में नए विधान सभा भवन के लिए जमीन देखी थी।

शाह ने भी किया था ऐलान
बता दें कि बीते जुलाई में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जयपुर में नार्दन जोन काउंसिल(NZC) की एक बैठक में भी कहा था कि चंडीगढ़ में हरियाणा को अपने नए विधान सभा भवन के लिए जमीन दी जाएगी। इससे पहले हरियाणा सरकार ने विधान सभा भवन के लिए 3 लोकेशन पर गौर किया था। इनमें रेलवे स्टेशन लाइट प्वाइंट से IT पार्क को जाती सड़क पर दांई तरफ एक प्लाट, IT पार्क में एक साइट तथा मध्य मार्ग पर रेलवे स्टेशन रोड जंकशन के पास की जमीन शामिल थी।

जयपुर में नार्दन जोन काउंसिल की बैठक में अमित शाह ने चंडीगढ़ में हरियाणा को नए विधानसभा भवन के लिए जमीन देने का ऐलान किया था।
जयपुर में नार्दन जोन काउंसिल की बैठक में अमित शाह ने चंडीगढ़ में हरियाणा को नए विधानसभा भवन के लिए जमीन देने का ऐलान किया था।

चंडीगढ़ को भी फायदा होगा
हरियाणा चंडीगढ़ प्रशासन को सेक्टर 7 पंचकूला में जो 10 एकड़ की जमीन देना चाहता है वह HSVP द्वारा खरीदी गई थी। यह जमीन IT पार्क, चंडीगढ़ से पंचकूला के सकेतड़ी गांव के बीच प्रस्तावित सड़क से मात्र 60 मीटर की दूरी पर है। ऐसे में यह लोकेशन काफी बढ़िया है। चंडीगढ़ प्रशासन यहां अपना कोई अहम ऑफिस भी बना सकती है।

यह वजह है नए भवन के निर्माण की
हरियाणा सरकार का कहना है कि सेक्टर 1 में बने मौजूदा हरियाणा विधानसभा में मौजूदा 90 विधायकों को बैठाने और भविष्य में इसके विस्तार की संभावनाएं नहीं हैं। पंजाब सरकार ने चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा के नए भवन के निर्माण का विरोध किया था। बता दें कि मौजूदा बिल्डिंग हैरिटेज बिल्डिंग है, जो पंजाब और हरियाणा के बीच सांझी है।