इंडियन प्रीमियर लीग-2022 का लीग राउंड खत्म हो गया है और रीजन के कई प्लेयर्स ने अपनी धाक जमाई है। हरियाणा के 5 प्लेयर्स आईपीएल में टीमों का हिस्सा हैं जिसमें से तीन को ही खेलने का मौका मिला है। युजवेंद्र चहल, राहुल तेवतिया और हर्षल पटेल अपनी टीमों के लिए मैच विनर बने हुए हैं और तीनों की टीमें नॉकआउट में हैं। हर्षल ने आरसीबी के लिए मैच विनिंग परफॉर्मेंस दी है जबकि चहल राजस्थान की ओर से खेलते हुए पर्पल कैप के दावेदार हैं।
वहीं राहुल तेवतिया ने बल्ले से अंतिम समय पर कई बार गुजरात को जीत दिलाई है। हर्षल और चहल लीग मैचों में अब तक 44 विकेट चटका चुके हैं। वहीं, आईपीएल में पंजाब के 13 खिलाड़ी विभिन्न टीमों से जुड़े है, लेकिन इसमें 10 को ही खेलने का अवसर मिला है। पंजाब के गेंदबाज ज्यादा कामयाब नहीं रह पाए। 6 गेंदबाजों ने 21 विकेट ही लिए हैं। बल्लेबाजों की बात करें तो शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह और अभिषेक शर्मा ही बेहती प्रदर्शन कर पाए हैं। वहीं, अधिकतर खिलाड़ी अपने आप को साबित नहीं कर सके।
मैन ऑफ द मैच
यहां बराबर
मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड में पंजाब और हरियाणा बराबर हैं, दोनों के प्लेयर्स ने 4-4 बार ये अवॉर्ड हासिल किया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.