हरियाणा में बुधवार को कोरोना के 2176 नए केस आए हैं। अब प्रदेश में ऐसा कोई जिला नहीं बचा है, जिसमें कोरोना के केस न आए हों। कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए हुए शिक्षा विभाग ने प्रदेश में 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों के लिए 8 जनवरी को प्रस्तावित बुनियाद परीक्षा स्थगित कर दी है। परीक्षा के लिए 40 हजार छात्रों ने इनरोल करवाया था। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए हर ब्लॉक स्तर पर यह होनी थी।
हरियाणा में कोरोना अब पांव पसारने लगा है। बुधवार को मिले कोरोना पॉजिटिव 2176 केसों में 35 नए केस ओमिक्रॉन के हैं। इसमें से गुरुग्राम में 12 ओमिक्रॉन के केस है। प्रदेश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 106 ओमिक्रान केस हो चुके हैं। जिसमें से 34 एक्टिव हैं और 72 डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं। कोरोना के कुल केस 6036 हो गए है। बुधवार को किसी भी कोरोना संक्रमित की एक व्यक्ति की सोनीपत में मौत हुई। वह दिल्ली के फॉर्टिस अस्पताल में उपचाराधीन था सोनीपत और पंचकूला में केसों की रफ्तार दो गुणा बढ़ी है। सोनीपत में चार जनवरी को 33 केस आए थे। 5 जनवरी को 131 केस हो गए। जबकि पंचकूला में 94 केस थे जो कि बढ़कर 171 हो गए।
पॉजिटिवटी रेट दो गुणा बढ़ा
नए 2176 केसों में गुरुग्राम में 1178 केस मिले हैं। जबकि फरीदाबाद में 259 केस, पंचकूला में 171 केस, सोनीपत में 131 केस है। 4 जनवरी को प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिवी दर 3.77 प्रतिशत थी। जो कि 5 जनवरी को आए केसों के कारण 5.80 प्रतिशत हो गई। ऐसे में बढ़ते केसों के कारण पॉजीटिविटी दर में 2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो गई। कई जिलों में 5 जनवरी को केस तीन गुणा बढ़ गए।
कहां क्या स्थिति
हरियाणा में बुधवार भी कोरोना केसों में गुरुग्राम पहले नंबर पर रहा। मरीज 1178 मिले है। चार जनवरी को 634 नए मरीज सामने आए। फरीदाबाद में 259, हिसार में 36, सोनीपत में 131, करनाल में 75, पानीपत में 20, पंचकूला में 171, अंबाला में 124, सिरसा में 5, रोहतक में 24, यमुनानगर में 24, भिवानी में 5, कुरुक्षेत्र में 29, महेंद्रगढ़ में 4, जींद में 10, रेवाड़ी में 15, झज्जर 32, फतेहाबाद में 8, कैथल में 10, पलवल में 7, चरखी दादरी में 2, नुंह में 7 केस आए है।
सोनीपत में कोरोना मरीज की मौत
सोनीपत के डीसी ललित सिवाच ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को जिला में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मृत्यु हो गई है। रसोई, सोनीपत निवासी मृतक अशोक वर्धन की उम्र 80 वर्ष थी। रोगी को हल्का बुखार और खांसी की शिकायत थी। उनका आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया और पॉजिटिव रिपोर्ट आई। डीसी सिवाच ने जिलावासियों से अपील कि है कि सभी लोग अपना टीकाकरण जरूर करवाएं। पहले की तरह सतर्कता बरतते हुए प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों की पालना अवश्य करें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.