कई सालों के बाद इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) सेगमेंट में ट्राईसिटी के निवेशकों की दिलचस्पी फिर से बढ़ी है। हालात यह है कि अक्टूबर से दिसंबर के तीन महीनों में आए पिछले पांच में से चार आईपीओ ने निवेशकों को 46 फीसदी से लेकर 201 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। सबसे कम इक्विटास बैंक ने भी एक महीने में ही निवेशकों को 10.61 फीसदी का रिटर्न दिया है।
जबकि उससे पहले के आईपीओ में से कई निगेटिव रिटर्न देते रहे हैं, जिससे निवेशकों को काफी निराशा हुई है। दो लाख से अधिक डीमैट अकाउंट्स के साथ ट्राईसिटी के निवेशक इक्विटी बाजार में काफी सक्रिय हैं और इन दिनों आईपीओ में मिल रहे रिटर्न ने उनकी सक्रियता को और बढ़ा दी है।
इसी दिसंबर में आए बर्गर किंग के आईपीओ ने निवेशकों के पैसे तीन गुणा से अधिक कर दिए हैं। 60 रुपए में अलॉटमेंट के बाद बर्गर किंग के शेयर ने दस दिनों के अंदर ही निवेशकों को 201.50 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं 24 दिसंबर, वीरवार को लिस्ट हुआ बैक्टर्स फूड्स का आईपीओ भी निवेशकों को 106.79 फीसदी का रिटर्न देने में सफल रहा है।
288 रुपए में अलॉटमेंट के बाद बैक्टर्स फूड का आईपीओ वीरवार को 595 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही ग्लैंड ने निवेशकों को एक महीने में 60.75 फीसदी और मझगांव डाक में 46.45 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। इसके साथ ही अक्टूबर में आया कैम्स का आईपीओ भी निवेशकों को 37.61 फीसदी का रिटर्न देने में सफल रहा है।
आईपीओ इन्वेस्टर योगेश गर्ग ने बताया कि शेयर ट्रेडिंग और म्यूचुअल फंड्स के मुकाबले बेहतर रिटर्न मिलने के चलते इन्वेस्टर्स को फिर से आईपीओ की तरफ खींचा है। हालात ये है कि बैक्टर्स फूड का आईपीओ 198.02 गुणा तक ओवरसब्सक्राइब हुआ। बीते साल में ये दूसरा सबसे अधिक ओवर-सब्सक्राइब होने वाला आईपीओ रहा है।
आने वाले आईपीओ...
एंटोनी वेस्ट का आईपीओ इसी सप्ताह बंद हुआ है और इसकी लिस्टिंग भी आने वाले सप्ताह में होगी। इसके साथ ही इंडियन रेलवे फाइनेंस और रेलटेल के आईपीओ भी आने वाले हफ्तों में ओपन हो सकते हैं।
ये हैं आईपीओ, जिन्होंने दिया बेहतर रिटर्न...
आईपीओ लिस्टिंग इश्यू प्राइस क्लोजिंग रिटर्न
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.