चंडीगढ़ सेक्टर 8 में ज्वैलर्स भिड़े:CCTV में कुर्सियां उठाकर मारते नजर आए; दोनों दुकानदार पड़ोसी; क्रॉस कंप्लेंट दायर

चंडीगढ़8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सेक्टर 8 बी में ज्वेलर्स के बीच हुई मारपीट का दृश्य। - Dainik Bhaskar
सेक्टर 8 बी में ज्वेलर्स के बीच हुई मारपीट का दृश्य।

फेस्टिवल सीजन में चंडीगढ़ पुलिस एक ओर जहां शहरवासियों को जाम और चोरों से बचाने में लगी है। वहीं, चंडीगढ़ के सेक्टर 8 बी में 2 ज्वैलर्स के बीच जमकर मारपीट हुई है। संबंधित घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। दोनों दुकानदारों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस फुटेज और बयानों के आधार पर कार्रवाई में लगी है।

दोनों ज्वैलर और उनके साथियों के बीच आपस में काफी देर तक लात-मुक्के चले। वहीं एक-दूसरे पर कुर्सियां और डंडे भी उठाकर मारे गए। इस मारपीट में दुकानों के शीशे भी टूट गए। मारपीट की यह सारी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। मौके पर पुलिस के पहुंचने के बावजूद काफी देर तक दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की और बहसबाजी होती रही।

सुभाष ज्वैलर्स नामक दुकान के मालिक दीपक ने साथ ही एक और ज्वैलर्स शॉप के मालिक और उसके बेटे पर मारपीट और तोड़फोड़ करने के आरोप लगाए हैं। वहीं मामले की शिकायत पुलिस को भी दी गई है। वहीं CCTV फुटेज में महिलाओं पर भी हमले की वीडियो सामने आई है।

दीपक मलिक ने बताया कि पड़ोसी दुकानदार ने उनकी दुकान पर आकर हमला किया। वहीं उन पर भी हमला किया। दुकान का शीशा तोड़ दिया गया और स्टाफ के साथ भी गलत व्यवहार किया। उन्होंने बताया कि उनके पड़ोस में न्यू सोसाइटी ज्वैलर्स के मालिक पहले भी उन पर हमला कर चुका है। वहीं दूसरी ओर पड़ोसी दुकानदार ने भी पुलिस को शिकायत दी है। सेक्टर 3 थाना पुलिस शिकायत पर CCTV फुटेज के आधार पर कार्रवाई में जुटी हुई है।