कालका-शिमला नेशनल हाईवे एनएच-5 (फोर लेन) पर रविवार दोपहर दो बजे के करीब दतयार के पास भूस्खलन होने के कारण सड़क पर 40 मिनट तक जाम लग गया। हालांकि अभी तक किसी तरह की कोई जानी नुकसान होने की खबर नहीं है। वहीं सूचना के बाद प्रशासन द्वारा रास्ते को साफ करवा कर आवाजाही शुरू करा दी गई है।
बता दें कि लगातार बारिश होने के कारण हाइवे पर भुस्खलन लगातार हो रहा है। इस बार भी अचानक सड़क किनारे पहाड़ों से कुछ पत्थरों का गिरना शुरू हो गया। पत्थर गिरने की स्पीड तेज होने के कारण कुछ पत्थर दूसरी लेन तक पहुंच गये। गनीमत यह रही कि किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
हाइवे पर काफी समय तक लगा रहा लंबा जाम
बता दें कि कुछ पत्थर दूसरी लेन तक पहुंच गए थे। जिसके कारण काफी समय तक सड़क पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई। हाइवे पर वाहनों की संख्या ज्यादा रहने के कारण पुलिस को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि कड़ी मसक्कत के बाद पुलिस किसी तरह से ट्रैफिक को कंट्रोल किया। इस दौरान दोनों तरफ से ट्रैफिक को एक लेन में ही चलाया गया। जब कि प्रशासन द्वारा सभी वाहन चालकों को सावधानी से वाहन चलने की सलाह भी दी गई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.