• Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Metro And Bus Corridors Project For Chandigarh And Panchkula Discussed In Recent Meeting Of Haryana CM Manohar Lal Khattar, Cabinet Minister Anmol Gagan Mann And Governor Banwari Lal Purohit Latest News

मेट्रो के साथ 'हाई-डिमांड बस कॉरिडोर' घटाएंगे जाम:चंडीगढ़ प्रशासन की प्लानिंग; रेल अंडरब्रिज पर भी काम शुरू करने की तैयारी

चंडीगढ़3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

चंडीगढ़ में भले ही मेट्रो को लाने की तैयारी हो रही है, मगर शहर पूरी तरह खोदना न पड़े और ट्रैफिक जाम की स्थिति भी सुधर जाए इसके लिए चंडीगढ़ समेत ट्राईसिटी में 7 'हाई-डिमांड बस कॉरिडोर्स' की प्लानिंग पर काम चल रहा है। इन कॉरिडोर्स से शहर की अहम और व्यस्त संस्थाएं (जगहें) कनेक्ट हो पाएंगी।

जानकारी के मुताबिक यह कॉरिडोर्स वह रुट होंगे जहां लोगों को सबसे ज्यादा ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है। इन जगहों पर बसों के ट्रिप बढ़ाए जाने की प्लानिंग है। हर 10 मिनट बाद रियल-टाइम डिस्प्ले के साथ बस आएगी।

हर 10 मिनट में बस
वहीं प्रशासन ने कुछ ऐसी अन्य जगहों को भी चिह्नित किया है, जहां भारी ट्रैफिक होती है। यहां धीरे-धीरे मिनी-बसों को शुरू किया जाएगा। हर 10 मिनट में यहां से बस निकलेगी। उम्मीद जताई गई है कि लोग अपने निजी वाहनों की जगह बसों में सफर करने को प्राथमिकता देंगे।

इन कॉरिडोर्स पर काम होगा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 12 किलोमीटर लंबा हाई डिमांड बस कॉरिडोर PGI से ISBT, सेक्टर 5, पंचकूला तक बनाया जाएगा। वहीं दूसरा कॉरिडोर PGI/डड्‌डूमाजरा से ISBT, जीरकपुर तक 17 किलोमीटर, ISBT 17से ISBT खरड़ तक 19 किलोमीटर लंबा बस कॉरिडोर, ISBT 43 से ISBT, सेक्टर 5 पंचकूला तक 16 किलोमीटर कॉरिडोर बनाए जाने का प्रस्ताव है।

इसके अलावा ISBT, सेक्टर 87 मोहाली से मनसा देवी कॉम्प्लेक्स तक 24 किलोमीटर का कॉरिडोर भी प्लांड किया गया है। इसी तरह ISBT 43 से न्यू चंडीगढ़ तक 21 किलोमीटर का बस कॉरिडोर और ISBT खरड़ से ISBT जीरकपुर के बीच 12 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर प्लांड है।

नए बस टर्मिनल्स पर विचार
वहीं प्रशासन का बस ट्रांसपोर्ट सिस्टम को और मजबूत करने के लिए मनीमाजरा और ISBT, सेक्टर 87 में नए बस टर्मिनल्स का भी प्रस्ताव है। मौजूदा समय में सेक्टर 17 और सेक्टर 43 समेत सेक्टर 5 में बस टर्मिनल्स हैं। वहीं प्रशासन का रायपुर कलां, खुड्‌डा लाहोरा के पास और धनास के पास CTU बस डिपो बनाए जाने का प्रस्ताव है।

ट्रांसपोर्ट एरिया पर लोडेड वाहनों से जाम बढ़ा
मौजूदा समय में ट्रांसपोर्ट से जुड़े भारी गाड़ियां सेक्टर 26 ट्रांसपोर्ट एरिया से गुजरती हैं। भारी वाहनों (ट्रक, टैंपो आदि) के चलते इस एरिए पर काम करने की जरूरत पाई गई है। ऐसे में बड़ी ट्रांसपोर्ट गाड़ियों और सामान्य ट्रैफिक को अलग करने की दिशा में भी विचार चल रहा है। भारी गाड़ियों के लिए दरिया गांव, सेक्टर 56 के पास और सेक्टर 103 मोहाली में माल ढुलाई परिसर बनाए जाने की संभावना है।

रेल अंडरब्रिज पर भी काम हो सकता है
प्रशासन के नए मोबिलिटी प्लान में रेल अंडरब्रिज को लेकर भी प्रस्ताव है। तीन अंडरब्रिज में एक मनीमाजरा स्थित रेलवे कॉलोनी के पास दरिया रोड पर मौली जागरां रोड की तरफ, एक बलटाना और एक आदर्श नगर, मनीमाजरा में चंडीगढ़ रेलवे क्रॉसिंग पर होगा। बता दें कि मौजूदा समय में रेल अंडरब्रिज मॉर्डन हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, मनीमाजरा, विकास नगर के पास और इंडस्ट्रियल एरिया में CTU डिपो के पास है।

प्राइवेट वाहनों का प्रतिशत काफी ज्यादा
शहर में प्रमुख ट्रैवल कॉरिडोर्स में दक्षिण मार्ग है जिसमें सेक्टर 25 और सेक्टर 38 से ट्रिब्यून चौक, ग्रेन मार्केट चौक से सेक्टर 47 का विकास मार्ग, सेक्टर 43 जंक्शन से सेक्टर 66 का पूर्व मार्ग, सेक्टर 8 और 18 से हाउसिंग बोर्ड चौक तक मध्य मार्ग हैं। वहीं रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस(RITES) की रिपोर्ट में सामने आया है कि चंडीगढ़ की अहम भीड़ वाली सड़कों पर निजी वाहनों का प्रतिशत काफी ज्यादा है। एजेंसी ने यह भी कहा था कि निजी वाहनों का प्रतिशत 79 प्रतिशत से 90 प्रतिशत और बसों का काफी कम 0.4 से 2.6 प्रतिशत है।

मेट्रो पर केंद्र की मुहर का इंतजार
बता दें कि हाल ही में चंडीगढ़ प्रशासन समेत पंजाब और हरियाणा सरकार द्वारा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (MRTS) को मंजूरी मिल गई थी। शहर में बढ़ती ट्रैफिक से लगने वाले जाम की स्थिति से निपटने के लिए मेट्रो के प्रस्ताव पर दोनों राज्यों और चंडीगढ़ के बीच सहमति बनी है। अब केंद्र से मंजूरी का इंतजार है।