गैंगस्टर सरपंच चढ़ा पुलिस के हत्थे:मोहाली पुलिस ने 6 पिस्टल और कारतूस बरामद किए; नामी व्यापारियों से करता था वसूली

चंडीगढ़8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मोहाली एएसएसपी विवेक शील सोनी पकड़े गए गैंगस्टर और उसके बरामद हथियारों की जानकारी देते हुए। - Dainik Bhaskar
मोहाली एएसएसपी विवेक शील सोनी पकड़े गए गैंगस्टर और उसके बरामद हथियारों की जानकारी देते हुए।

मोहाली पुलिस ने नामी व्यापारियों को धमका कर वसूली करने के आरोप में एक गैंगस्टर अश्वनी कुमार उर्फ सरपंच को दबोचा है। उसके कब्जे से पुलिस ने 6 पिस्टल, 1 रिवाल्वर, 25 जिंदा कारतूस और एक 1 एक्टिवा बरामद की है। मोहाली जिला एसएसपी विवेक शील सोनी ने यह जानकारी दी है। गैंगस्टर सरपंच हरियाणा के कुरूक्षेत्र के गांव खिदराबाद का रहने वाला है। 11 जून को उसके खिलाफ थाना सोहाना में स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट का केस दर्ज हुआ था। उसी केस में सरपंच को गिरफ्तार किया गया है।

यूपी के प्रशांत के साथ मिलकर वसूली

एसएसपी ने बताया कि सरपंच अपने साथी यूपी के जिला हापुर के गांव रामपुर के प्रशांत हिंदरव के साथ मिल कर मोहाली जिले में नामी व्यापारियों को धमका कर वसूली करते थे। अश्वनी उर्फ सरपंच ने पूछताछ में बताया कि जीरकपुर के होटल G Regency और मोहाली के होटल Brew Boss के बाहर फायरिंग कर इनके मालिकों से वसूली मांगी गई थी। सरपंच ने कुशाल एनक्लेव, जीरकपुर के दुर्गा प्रसाद के नाम से रजिस्टर्ड एक्टिवा स्नैच की थी। जीरकपुर के होटल पर फायरिंग मामले में इसी एक्टिवा का आरोपी ने इस्तेमाल किया था।

गैंगस्टर्स को हथियार सप्लाई करता था

सरपंच पंजाब में कई गैंगस्टर्र को हथियार सप्लाई करता था। पुलिस ने बताया कि उसके कब्जे से पिछले एक साल में 21 गैरकानूनी हथियार बरामद किए जा चुके हैं। मोहाली के होटल में फायरिंग और वसूली के मामले में 12 मार्च, 2022 को आईपीसी की धारा 386,427,506, 34, 120 बी, आईटी एक्ट तथा आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। पुलिस के मुताबिक इनसे पूछताछ के दौरान और भी खुलासे हुए हैं। प्रशांत हिंदरव इस समय दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है।

सरपंच से यह सब बरामद हुआ है

  • 30 बोर की पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस
  • 32 बोर के 4 पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस
  • .22 बोर की एक रिवाल्वर और 10 जिंदा कारतूस
  • 315 बोर की एक पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस
  • पंजाब नंबर की एक स्नैच की गई एक्टिवा।

सरपंच का आपराधिक रिकार्ड

  • 26 जुलाई, 2021 को गढ़शंकर थाना (होशियारपुर) में आर्म्स एक्ट का केस।
  • 2022 में स्पैशल सैल, दिल्ली द्वारा कैद में रख वसूली करने, सरकारी कर्मी की ड्यूटी में बाधा पहुंचाने और सांझी सोच एवं आर्म्स एक्ट में केस।

प्रशांत हिंदरव का आपराधिक रिकार्ड

  • अंबाला सिटी में 24 नवंबर, 2018 को हत्या, हत्या के प्रयास और आपराधिक धारा रचने के तहत केस दर्ज।
  • थाना त्रिपड़ी, पटियाला में 3 फरवरी, 2019 को लूट, हत्या के प्रयास, दंगा करने तथा आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज।