मोहाली पुलिस ने नामी व्यापारियों को धमका कर वसूली करने के आरोप में एक गैंगस्टर अश्वनी कुमार उर्फ सरपंच को दबोचा है। उसके कब्जे से पुलिस ने 6 पिस्टल, 1 रिवाल्वर, 25 जिंदा कारतूस और एक 1 एक्टिवा बरामद की है। मोहाली जिला एसएसपी विवेक शील सोनी ने यह जानकारी दी है। गैंगस्टर सरपंच हरियाणा के कुरूक्षेत्र के गांव खिदराबाद का रहने वाला है। 11 जून को उसके खिलाफ थाना सोहाना में स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट का केस दर्ज हुआ था। उसी केस में सरपंच को गिरफ्तार किया गया है।
यूपी के प्रशांत के साथ मिलकर वसूली
एसएसपी ने बताया कि सरपंच अपने साथी यूपी के जिला हापुर के गांव रामपुर के प्रशांत हिंदरव के साथ मिल कर मोहाली जिले में नामी व्यापारियों को धमका कर वसूली करते थे। अश्वनी उर्फ सरपंच ने पूछताछ में बताया कि जीरकपुर के होटल G Regency और मोहाली के होटल Brew Boss के बाहर फायरिंग कर इनके मालिकों से वसूली मांगी गई थी। सरपंच ने कुशाल एनक्लेव, जीरकपुर के दुर्गा प्रसाद के नाम से रजिस्टर्ड एक्टिवा स्नैच की थी। जीरकपुर के होटल पर फायरिंग मामले में इसी एक्टिवा का आरोपी ने इस्तेमाल किया था।
गैंगस्टर्स को हथियार सप्लाई करता था
सरपंच पंजाब में कई गैंगस्टर्र को हथियार सप्लाई करता था। पुलिस ने बताया कि उसके कब्जे से पिछले एक साल में 21 गैरकानूनी हथियार बरामद किए जा चुके हैं। मोहाली के होटल में फायरिंग और वसूली के मामले में 12 मार्च, 2022 को आईपीसी की धारा 386,427,506, 34, 120 बी, आईटी एक्ट तथा आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। पुलिस के मुताबिक इनसे पूछताछ के दौरान और भी खुलासे हुए हैं। प्रशांत हिंदरव इस समय दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है।
सरपंच से यह सब बरामद हुआ है
सरपंच का आपराधिक रिकार्ड
प्रशांत हिंदरव का आपराधिक रिकार्ड
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.