नवीन जयहिंद ने वीरवार को प्रेस कांफ्रेस में भर्ती घोटाले को लेकर सरकार की बखिया उधेडी। जयहिंद ने कहा कि 26 नंवबर शुक्रवार को वे पंचकूला जायेंगे, आयोग को गोबर गिफ्ट करके आयेंगे व गौ मूत्र से आयोग को शुद्ध करके आयेंगे। साथ ही प्रत्येक भर्ती की रेटलिस्ट पता करेंगे।
नवीन जयहिंद ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री और उनकी सरकार इतनी ही ईमानदार है तो सबसे पहले जनता के सामने उन दो मंत्रियों और अधिकारियों के नाम बताये जिनका जिक्र नागर ने रिमांड के दौरान लिया था | साथी ही अनिल नागर व् अन्य आरोपियों की कॉल रिकार्डिंग की जांच भी करवाए | कांग्रेस पर दोष मढ़ने वाली सरकार पिछली भर्तियों में हुए घोटालों की जांच अब तक क्यों नही करवा पा रही है | सरकार की बिना पर्ची-खर्ची सब बकवास की बातें हैं । नौकरी बेचने के मामले में वाया बिहार सेटिंग हो रही है| अनिल नागर व् अन्य आरोपी सिर्फ मछली और छिपकली हैं, सरकार बड़े मगरमच्छों को क्यों नही पकड़ रही है |
सूटकेस सरकार में डी ग्रुप से लेकर जज तक की नौकरी बिकाऊ
जयहिंद ने आगे कहा कि ये सूटकेस सरकार है, डी ग्रुप से लेकर जज तक की नौकरी बिकाऊ है| सरकार को वे सलाह देते हुए कहते है कि इन बिचौलियों को खत्म कर सीधे नौकरियों की बोली चालू करवाए और रेट लिस्ट जारी करें। जिससे सरकार को सीधा फायदा हो। नवीन जयहिंद ने विपक्ष पर भी बोला हमला बोलते हुए कहा कि सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से कुछ नहीं होगा, मैदान में आना पड़ेगा | विपक्ष के लोग इसलिये डर रहे हैं क्योंकि इन सबकी फ़ाइल बना के रखी हुई है, जो भी सरकार के खिलाफ बोलेगा उसी के खिलाफ जांच की एक फाइल खोल दी जाएगी। विज बाबा चुप क्यों है। जयहिंद ने गृह मंत्री अनिल विज पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि विज बाबा चुप क्यों है ? प्रदेश में हो रहे इतने बड़े घोटालों पर चुप्पी क्यों सादे हुए है? प्रदेश के युवा सरकार से जवाब मांग रहे हैं |
सरकार नौजवानों को कुंवारा रखनी चाहती है
जयहिंद ने कहा कि नौजवानों 5- 7 साल से तैयारी कर रहे है, किसी भर्ती का रिजल्ट नही आता तो कोई भर्ती कैंसिल हो जाती है | मां- बाप स्कूल फीस , कोचिंग फीस देते है और फिर सरकार उनके साथ ये करती है। नौजवान तैयारी करते – करते बूढ़े हो गए है। बेरोजगारी की वजह से क्राइम और नशा बढ़ रहा है प्रदेश में | ये सरकार नौजवानों को कुंवारा रखना चाहती और नौजवानों को नसेड़ी व निठल्ला बनाना चाहती है | अगर नौजवानों को नौकरी चाहिए तो किताबों के साथ लठ उठाना होगा |
अगर नही हुई निष्पक्ष जांच तो विधानसभा का करेंगे घेराव
जयहिंद ने कहा कि जिस तरह से सरकार का ढुलमुल रवैया है और इतने बड़े घोटाले के बाद जिस तरीके इसे दबाने की कोशिश की जा रही तो वे आने वाले विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव भी करेंगे | हम कल आयोग में सुटकेस में पैसे और गोबर लेकर जाएंगे| अगर सरकार इस मामले की जांच करवाने में सक्षम नहीं है तो ये मामला सेना को सौंप देना चाहिए |
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.