हरियाणा में कोरोना से रविवार को 6 की मौत हुई है। गुरुग्राम में 1, फरीदाबाद में 1, पंचकूला में 2, जींद में 1 और अंबाला में एक की मौत हुई। इससे पहले शनिवार को 7 और 14 जनवरी को 6 की मौत हुई थी। इस माह में अभी तक कुल 40 मौतें हो गई है। वहीं कोरोना के 8900 नए केस मिले, जबकि ओमिक्रॉन के 39 केस सामने आए। प्रदेश में एक्टिव केसों का आंकड़ा 51253 पहुंच गया है।
गुरुग्राम में सबसे ज्यादा केस मिल रहे
गुरुग्राम में 3378, फरीदाबाद में 1396, हिसार में 272, सोनीपत में 414, करनाल में 360, पानीपत में 207, पंचकूला में 718, अंबाला में 536, सिरसा में 214, रोहतक में 240, यमुनानगर में 196, भिवानी में 103, कुरुक्षेत्र में 113, महेंद्रगढ़ में 49, जींद में 121, रेवाड़ी में 152, झज्जर में 180, फतेहाबाद में 65, कैथल में 95, पलवल में 13, चरखी दादरी में 45, नूंह में 33 केस मिले।
16 दिनों में कोरोना से 40 मौतें
दिन मौत
16 जनवरी- 6
15 जनवरी- 7
14 जनवरी- 6
13 जनवरी- 2
12 जनवरी- 3
11 जनवरी- 3
10 जनवरी - 5
9 जनवरी- 0
8 जनवरी- 2
7 जनवरी- 3
6 जनवरी- 1
5 जनवरी- 0
4 जनवरी- 2
3 जनवरी- 0
2 जनवरी- 0
1 जनवरी- 0
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.