पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नीति आयोग के मेंबर प्रो.(डॉ) वीके पॉल ने कॉमिक किड्स, वायु एंड कोरोना:राइज ऑफ वैक्सीन-फॉल ऑफ कोरोना को गुरुवार को रिलीज किया है। पंजाब यूनिवर्सिटी और PGI की यह जॉइंट पब्लिकेशन कोविड-19 की रोकथाम में वैक्सीन की भूमिका को हाईलाइट करती है। प्रो (डॉ) वीके पॉल ने कहा कि यह कॉमिक वैक्सीन हैजिटेंसी के मुद्दे को संबोधित करने में मदद करेगी क्योंकि बच्चे बेहतरीन कम्युनिकेटर होते हैं।
ऑथर्स द्वारा अपनाया गया वैज्ञानिक दृष्टिकोण वैक्सीन की डिवेलेपमेंट और ह्यूमन ट्रायल की प्रक्रिया का विवरण देता है। यह कॉमिक वैक्सीन को लेकर बने मिथ को स्पष्ट करेगा और चूंकी पेरेंट्स को मोटिवेट करने में बच्चों को अहम रोल होता है, ऐसे में वे परिवार के पात्र सदस्यों को कोविड-19 वैक्सीन की दो डोज लेने में अहम भूमिका अदा करेंगे।
इस कॉमिक को PGI के डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिटी मेडीसन एंड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के डॉ. रविन्द्र खाईवाल और पंजाब यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरनमेंट स्टडीज में चेयरपर्सन व एसोशिएट प्रोफेसर डॉ. सुमन मोर ने COVID-19 की रोकथाम और रोग नियंत्रण में वैक्सीन की भूमिका के बारे में जागरूकता पैदा करने के मकसद से डिजाइन किया है।
यह कॉमिक श्रृंखला में पांचवीं है और लेखक पहले ही चार कॉमिक्स जारी कर चुके हैं। कॉमिक पार्ट 1 - हु विंस द फाइट्स, कॉमिक पार्ट 2-कैन वी डिफीट पैनडेमिक को भारत सरकार के स्वास्थय और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मार्च 2020 की शुरुआत में रिलीज किया था। जबकि पार्ट 3-हीरोज ऑफ लॉकडाउन को पंजाब के गवर्नर वीपी सिंह बदनोर और पार्ट-4 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने रिलीज किया था।
डॉ. रविन्द्र खाईवाल ने कहा कि वह बच्चों और जनता को COVID रोकथाम के सामान्य कदमों और वह कैसे COVID उपयुक्त व्यवहार अपना सकते हैं, दसके बारे में जागरुक करना चाहते थे। इसलिए इन कॉमिक्स को डिवेलप किया गया। डॉ. मोर ने बताया कि पार्ट 1,20 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं में उपलब्ध है और WHO और UNICEF भी उसे अपनाया गया है।
पॉजिटिव- आपकी सकारात्मक और संतुलित सोच द्वारा कुछ समय से चल रही परेशानियों का हल निकलेगा। आप एक नई ऊर्जा के साथ अपने कार्यों के प्रति ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। अगर किसी कोर्ट केस संबंधी कार्यवाही चल र...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.