पंजाब के CM चरणजीत चन्नी विधानसभा चुनाव को लेकर ज्यादा उत्सुक नजर आ रहे हैं। इस वजह से कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर की जा रही सख्ती उन्हें साजिश नजर आती है। बुधवार को वह नई बसों का उद्घाटन करने आए तो कह बैठे कि आम आदमी पार्टी और भाजपा यह चाहती है कि पंजाब चुनाव टाल दिए जाएं।
उन्होंने कहा कि इसे (कोरोना को) संगीन मसला बताने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है। वह यह साबित करना चाहते हैं कि पंजाब में चुनाव नहीं होने चाहिए। कांग्रेस पंजाब में चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। चाहे आज ही चुनाव हो जाएं।
टेस्टिंग कम करने के सवाल पर साधी चुप्पी
CM चरणजीत चन्नी को यहां पर पंजाब में टेस्टिंग कम करने के मुद्दे पर भी घेरा गया। उनसे पूछा गया कि पंजाब में टेस्टिंग घटाकर सिर्फ 10 हजार क्यों कर दी गई? हालांकि वह बिना जवाब दिए ही आगे बढ़ गए। इससे सरकार की नीयत पर सवाल उठ रहे हैं कि चुनावी रैलियां करने के लिए जानबूझकर सैंपलिंग और टेस्टिंग घटा दी गई है।
BJP बोली- केंद्र की कोई गाइडलाइन नहीं, आप खुद पंजाब में रैलियां कर रही
भाजपा के पंजाब चुनाव इंचार्ज केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा कि केंद्र ने कोरोना को लेकर सख्ती की कोई गाइडलाइन नहीं दी है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने ही येलो अलर्ट घोषित किया है। वहां स्कूल-कॉलेज बंद किए जा रहे हैं। हालांकि इसी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पंजाब में चुनावी रैलियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा वर्चुअल रैलियों के लिए तैयार है। पहले भी हम बंगाल चुनाव में वर्चुअल रैली कर चुके हैं।
CM चन्नी ने पंजाब को लावारिस छोड़ा : चीमा
आम आदमी पार्टी से विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल चीमा ने कहा कि अकेले दिल्ली सरकार ने नहीं बल्कि 10 राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा है। CM अरविंद केजरीवाल दिल्ली को लेकर चिंतित हैं। सीएम चरणजीत चन्नी ने तो कोरोना के लिहाज से पंजाब को लावारिस छोड़ रखा है। चीमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। हम लोग जीत की भावना से चुनाव में उतर रहे हैं।
देश में अब तक 805 केस आ चुके
पंजाब के CM चरणजीत चन्नी ने भले ही कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को राजनीति से जोड़ा हो लेकिन हकीकत यह है कि देश में ओमिक्रॉन के 805 केस आ चुके हैं। पंजाब में फिलहाल किसी केस की पुष्टि नहीं हुई लेकिन चंडीगढ़ में 3 और पड़ोसी राज्य हरियाणा में 12 और हिमाचल प्रदेश में भी एक केस सामने आ चुका है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.