लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स में बम धमाके की केंद्र और पंजाब सरकार की एजेंसियों जॉइंट इन्वेस्टिगेशन करेगी। शुक्रवार को लुधियाना पहुंचे केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने यह बात कही। इससे पहले उन्होंने लुधियाना में धमाके का जायजा लेकर अफसरों से रिपोर्ट भी ली।
उन्होंने पंजाब के CM चरणजीत चन्नी के इसे ड्रग माफिया से जोड़ने, डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा के बाहरी ताकतों और पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू के एक धर्म को डराने से जोड़ने के बयान पर कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है। जब ऐसी घटना हुई हो तो हमें कोई दूसरा मुद्दा नहीं उठाना चाहिए। खासकर ऐसे वक्त में राजनीति सबसे आखिर में होनी चाहिए।
देश भर में अदालतों की सुरक्षा रिव्यू कर रहे
केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा कि देश भर में अदालतों की सुरक्षा को रिव्यू किया जा रहा है। इस मामले में पहले ही हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की अगुवाई में कमेटी बनी है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की कमेटी मीटिंग कर रही है। वह इस मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से भी मिलेंगे। उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश और राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग के चेयरमैन विजय सांपला भी मौजूद रहे।
इस धमाके में फिदायीन हमले से लेकर टिफिन बम और खालिस्तानी आतंकियों का एंगल सामने आ चुका है। यह भी सामने आया है कि इस धमाके में IED का इस्तेमाल किया गया है। पंजाब पुलिस और केंद्र की जांच एजेंसियां अब तक की जांच में मान चुकी है कि ब्लास्ट बम को प्लांट करते समय ही हुआ है।
बम प्लानर के चिथड़े उड़े, खंडे का टैटू मिला
ब्लास्ट में बम प्लानर के चिथड़े उड़ गए हैं। उसके मुंह पर मांस नहीं है और शरीर के दो हिस्से बचे हैं। उसके शरीर पर सिखों के धार्मिक प्रतीक खंडे का टैटू बना हुआ है। इसी के सहारे उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। NIA और NSG ने देर रात सवा 10 बजे उसके शरीर के दो हिस्सों को सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।
अब तक की जांच में बब्बर खालसा का हाथ होने का शक
इस मामले में जांच एजेंसियों को पाकिस्तान में बैठे जिन खालिस्तानी दहशतगर्दों का हाथ होने के संकेत मिले हैं, उनमें सबसे बड़ा नाम बब्बर खालसा का है। जिस व्यक्ति ने धमाका किया, फिलहाल उसे ही संदिग्ध माना जा रहा है। हालांकि, इसमें IED का इस्तेमाल करने की भी आशंका है। पंजाब के CM चरणजीत चन्नी ने भी इस तरफ इशारा किया था। उन्होंने इसके पीछे ड्रग माफिया का हाथ होने की बात कही थी।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की पंजाब पर नजर
पंजाब में कुछ महीने बाद चुनाव हैं। ऐसे में बेअदबी, लिंचिंग और अब बम धमाके से देश का गृह मंत्रालय भी चिंतित है। पंजाब का करीब 600 किमी बॉर्डर पाकिस्तान से सटा हुआ है। वहीं, पंजाब आतंकवाद का भयानक दौर भी देख चुका है। यहां फिर हालात खराब न हों, इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नजर बना रखी है। गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब के CM चन्नी से इसको लेकर बात भी की है।
केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने भी पंजाब के वरिष्ठ अफसरों से इस बारे में बात की। जिसके बाद पंजाब की स्थिति के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पूरी जानकारी दी।
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने जताई चिंता
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने भी चिंता जताई है। उन्होंने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को इस मामले में हुई प्रगति के बारे में पड़ताल करने को कहा है। इससे पहले पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने भी इस घटना का संज्ञान लेते हुए पंजाब के कोर्ट कॉम्प्लेक्स में सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा था।
एक की मौत, 5 जख्मी, NIA और NSG भी जांच में जुटी
लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स में गुरुवार दोपहर दूसरी मंजिल के बाथरूम में धमाका हुआ। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसे ही धमाके का संदिग्ध माना जा रहा है। वहीं, 5 लोग जख्मी हुए हैं लेकिन सबकी हालत खतरे से बाहर है। धमाके की टाइमिंग को देखते हुए केंद्र सरकार पूरी तरह से हरकत में है। इसके लिए NIA और NSG की टीम भी जांच में जुट चुकी है।
पंजाब पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी मौके से सबूत खंगाल चुकी है। मौके से बरामद शव को भी जांच के लिए अस्पताल भेजा जा चुका है। पंजाब में हाई अलर्ट जारी किया जा चुका है। राज्य के भीतर और पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाकों में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.