बेअदबी केस में SIT की कार्रवाई:डेरे के वाइस चेयरमैन से साढ़े 4 घंटे की पूछताछ; 125 सवाल थे, 75 के ही जवाब दिए; विपासना नहीं मिली

चंडीगढ़एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

फरीदकोट में हुई श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में पंजाब पुलिस की एसआईटी ने डेरे के वाइस चेयरमैन डॉ. पीआर नैन से साढ़े घंटे पूछताछ की। इस दौरान उनसे 125 सवाल पूछे जाने थे लेकिन नैन ने 75 सवालों के ही जवाब दिए। बाकी सवालों पर डॉ. नैन ने तबियत ठीक न होने का हवाला दिया। इसके बाद एसआईटी ने बाकी सवालों की लिस्ट डॉ. नैन और उनके वकीलों के पैनल को थमा दी। जिसमें उन्हें 48 घंटे के भीतर इनके जवाब देने को कहा गया है। डेरे की चेयरपर्सन विपासना इंसां एसआईटी को वहां नहीं मिली। एसआईटी के चीफ IG एसपीएस परमार ने कहा कि वह इस पूछताछ से संतुष्ट नहीं हैं।

एसआईटी IG एसपीएस परमार की अगुवाई में एसएसपी मुखविंदर भुल्लर, डीएसपी लखबीर सिंह और इंस्पेक्टर दलबीर सिंह टीम में शामिल थे। इससे पहले टीम रोहतक की सुनारिया जेल में राम रहीम से भी पूछताछ कर चुकी है। पंजाब में बेअदबी केस की जांच के लिए दो एसआईटी, CBI और रणजीत सिंह कमीशन के बाद 5वीं बार यह जांच हो रही है।

डेरा प्रबंधकों से पूछताछ इसलिए अहम
कुछ दिन पहले एसआईटी ने रोहतक की सुनारिया जेल जाकर बाबा राम रहीम से पूछताछ की थी। जिसमें राम रहीम ने कहा कि उनका काम सिर्फ सत्संग करना था। डेरे की कमाई, प्रॉपर्टी से लेकर हर तरह के काम के बारे में डेरा प्रबंधकों को ही पता होगा। एसआईटी यही स्पष्ट करना चाहती है कि फरीदकोट में हुए बेअदबी केस में डेरा प्रबंधकों की कोई भूमिका तो नहीं। हालांकि राम रहीम समेत डेरे के तमाम लोग बेअदबी की घटना में हाथ होने से इनकार कर चुके हैं।

खबरें और भी हैं...