पंजाब में युवा स्टार्टअप की राह पर आगे बढ़ रहे हैं। इसमें उनकी मदद कर रहा है राज्य सरकार का आईएमपंजाब मिशन। इसने अपनी शुरुआत के दो साल में ही 270 स्टार्टअप को फायदे की विभिन्न स्टेज में ला खड़ा किया है। इनमें किसी के काले गेहूं के आटे का आइडिया देशभर में छा गया और किसी का एक जैसे आईलेट्स (आइल्स) बैंड वालों की शादी करने की वेबसाइट हिट है। इसके साथ ही आईएमपंजाब ने सूबे से 936 उभरते आंत्रप्रेन्योर्स को भी अपने साथ रजिस्टर्ड किया है, जिनके आइडिया को संभावनाओं से भरपूर पाया है।
पंजाब में 3 इनोवेशन हब भी बनाए जा रहे हैं, जिनमें इनोवेटिव आइडिया को एक्सपेरिमेंट कर परखा जाएगा कि वे बाजार में कितना सफल हो पाते हैं। आईएमपंजाब के डायरेक्टर और सीईओ सोमवीर आनंद का कहना है कि हम पंजाब भर में कैंप लगा रहे हैं। स्कूलों-कॉलेजों में आइडियाथॉन्स कर रहे हैं। मिशन के पास 150 करोड़ रुपए का एक वेंचर फंड भी है जो कि स्टार्टअप के मदद के लिए है। इसमें 10% फंड पंजाब सरकार का है। अमेरिका में बैंकर रहे आनंद ने बताया कि एनआरआई को भी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
बढ़ते स्टार्टअप; नई और अलग सोच ही है यहां सक्सेस की चाबी
अबोहर से 20 किलोमीटर दूर अपने खेतों में अनुष्का नियोल काले से लेकर गोल्डन गेहूं तक को आर्गेनिक तरीके से उगा रही है। इसके साथ ही बेकरी से पिज्जा तक के लिए होलव्हीट से लेकर डुरम व्हीट की कई किस्मों की खेती कर रही अनुष्का ने 20 महीनों में ही अपने स्टार्टअप को सफल बना दिया। आज उनके द्वारा तैयार किए जा रहे विभिन्न किस्म के आटे के ग्राहक मुंबई से लेकर बेंगलुरु तक में हैं।
साल 2020 में स्टार्टअप के तौर पर शुरू हुआ ये पोर्टल पंजाब के कस्बे रायकोट से निकला है। इसके फाउंडर अमरिंदर सिंह ने एनआरआई, आइलेट्स और जनरल कैटेगरी के आधार पर तैयार किया। यह स्टार्टअप कई सफल जोड़ियां बनाने में सफल रहा है। आइलेट्स में ज्यादा बैंड वालों के लिए अलग से सेगमेंट हैं ताकि जोड़ी को विदेश जाने में आसानी हो।
ऋषि पुजारा ने एक ऐसे वॉयस टू टेक्स्ट फाइल तैयार करने वाले आईटी सॉल्यूशन को तैयार किया है जो कि करीब 25 भाषाओं में टेक्सट फाइल्स तैयार कर सकता है। इसमें किसी भी यूजर की पर्सनल वॉयस को आसानी से समझने की क्षमता है जबकि अन्य मौजूदा इस तरह के आईटी सॉल्यूशन एक खास अंदाज में ही स्पीच को टेक्सट में बदलने की क्षमता रखते हैं।
कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन और कैसे की जाएगी मदद
एक समय में 25 स्टार्टअप के लिए स्पेस
आईएमपंजाब मिशन को पंजाब सरकार मदद कर रही है। पहले 3 साल के लिए 30 करोड़ रुपए की फंडिंग और मोहाली के एयरोसिटी में कलकट भवन में 8000 वर्ग फीट एरिया दिया गया है। यह अगस्त के अंत तक ही ऑपरेट होने लगेगा। अभी यह आईएसबी मोहाली से ऑपरेट हो रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.