शहर में काेराेना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होती जा रही है, जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है। सरकारी हाॅस्पिटल में भी मरीजों की संख्या कम होने से आक्सीजन बैड व वेंटिलेटर खाली होने शुरू हो गए हैं। शहर में मंगलवार को कोरोना के 258 नए मरीज सामने आए हैं।
शहर में कोविड एक्टिव मरीजों की संख्या 4063 रह गई है। शहर में मंगलवार काे 618 मरीज काेराेना मुक्त हाेकर अपने-अपने घराें काे चले गए। शहर में अभी तक 54215 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। मंगलवार काे काेराेना संक्रमण से माैताें का आंकड़ा भी कम हुआ।
मंगलवार काे 5 मरीजों की काेराेना संक्रमण के चलते माैत हुई। शहर में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 714 मरीज जान गंवा चुके हैं। शहर में सबसे ज्यादा 37 पॉजिटिव मरीज मनीमाजरा से, मौलीजागरां में 20, सेक्टर-46 में 11, सेक्टर-41 में 15, खुड्डा अलीशेर, बुड़ैल, सेक्टर-49 में 8-8 केस सामने आए।
सरकारी अस्पतालें में बेड की स्थिति
9 खाली
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.