पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ट्राईसिटी में जिस तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है वह प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। संक्रमित मरीजों को अन्य लोगों से न मिलने देने के लिए प्रशासन की ओर से माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं ताकि संक्रमित से मिल कर अन्य लोग बीमार न हो। शहर में इस समय 100 से अधिक माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए है। इसी बीच पिछले 24 घंटों में शहर में 11 माइक्रो कंटेनमेंट जोन और बनाए गए।
यहां बनाए गए कंटेनमेंट जोन
इनमें सेक्टर-16 में मकान नंबर 652, सेक्टर-20 में 93 से 95, सेक्टर-28 में मकान नंबर 46, सेक्टर-29 में 1458/12, सेक्टर-37बी में 1169 से 1170 तक, सेक्टर-45सी में 2167 से 2168/3, सेक्टर-46डी में मकान नंबर 3392, सेक्टर-49ए में 403 से 406, सेक्टर-50 की प्रोग्रेसिव हाउसिंग सोसाइटी में 1157 से 1162 और सुभाष नगर मनीमाजरा में मकान नंबर 81/3 को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। यहां कुछ दिन बाहर आने-जाने पर पाबंदी रहेगी।
शहर में पिछले 24 घंटों के दौरान 324 नए संक्रमित मिले
चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटों में 324 नए केस सामने आए और एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शहर में अब तक 29 हजार 521 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं और 389 मरीज दम तोड़ चुके हैं। वीरवार को कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 3115 पहुंच गई। शहर में 24 घंटे के दौरान 2522 सैंपल्स की जांच की गई, जिसमें से अभी 103 की रिपोर्ट आनी बाकी है। वीरवार को 329 मरीज ठीक होकर अपने घरों को चले गए। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बाहर जाएं तो मास्क लगाएं।
वैक्सीनेशन के लिए मुफ्त सेवा
स्वास्थ्य विभाग ने शहर में रहने वाले बीमार लोगों को वैक्सीन डोज के लिए घरों से अस्पताल तक लाया जाएगा और डोज देने के बाद घरों तक पहुंचाने का कार्यक्रम बनाया जा रहा है। इसमें 45 से 60 साल से अधिक उम्र वाले बीमार लोगों के लिए सुविधा दी जाएगी जो किसी न किसी गंभीर बिमारी से पीड़ित होंगे। विभाग द्वारा दिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर मुक्त वाहन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
शहर के कोविड ICU बेड फुल
शहर के अस्पतालों में कोविड ICU बेड फुल हो चुके हैं, शहर में इस समय तीन हजार से ज्यादा एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। PGI में ये हालात है कि नॉर्मल कोविड वार्ड से लेकर ICU तक के हर बेड पर संक्रमित मरीज का इलाज चल रहा है। PGI में इस समय 166 कोरोना संक्रमित मरीज है। इनमें से 83 संक्रमित मरीज पंजाब से हैं। बीते साल PGI में पंजाब के 24 हजार 762 लोगों का इलाज किया गया। PGI में सबसे ज्यादा पंजाब के 39.9% लोगों का इलाज किया गया। जबकि चंडीगढ़ के 9,344, हरियाणा के 13,286, हिमाचल प्रदेश के 8,160, उत्तर प्रदेश के 2,971, जम्मू और कश्मीर के 1,408, उत्तराखंड के 596 और अन्य राज्यों के 1,548 मरीज थे।
मोहाली जिले में 456 नए संक्रमित मिले
पंजाब के मोहाली जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में यहां 456 नए संक्रमित मरीज मिले है और 2 मरीजों की मौत हुई है। जिले में अब तक 29 हजार 974 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से अब तक 25 हजार 43 मरीज ठीक होकर अपने घर भी पहुंच चुके हैं। जबकि इस समय 4464 मरीजों का इलाज चल रहा है। जिले में तेजी से संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है अभी तक 467 मरीजों की मौत हो चुकी है।
मोहाली में संक्रमित मरीजों से हालत बेकाबू
हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार पॉजिटिव आने वाले मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है और हालात ऐसे हो गए हैं कि अब अस्पतालों में जगह कम पड़ने लगी है। हालांकि नाइट कर्फ्यू लगाया गया है उसके बावजूद भी केस में गिरावट आने की बजाय केस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। आने वाले दिनों में अगर लोगों ने खुद का खुद अपना बचाव नहीं किया तो हालात और बिगड़ सकते हैं। हालांकि है डिपार्टमेंट प्रशासन और पुलिस मिलकर लोगों को इसके प्रति अवेयर कर रहे हैं। बिना मास्क घूमने वालों के कोरोना टेस्ट करवाए जा रहे हैं।
पंचकुला में आए 382 नए मरीज, तीन मरीजों की मौत
शहर से लगते हरियाणा के पंचकुला शहर में पिछले 24 घंटों में 382 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और तीन मरीजों की मौत हुई है। अब तक जिले में 156 लाेगाें की ही काेराेना से माैत हाेने की बात कही गई हैं। जिले में अब काेराेना के कुल 19 हजार 431 मरीज हाे चुके हैं। अब जिले में 1167 मरीज एक्टिव कैटेगरी में है। अब तक 12 हजार 969 संक्रमित मरीज ठीक हाे चुके हैं। जिले में राेजाना 1500 से 2000 लाेगाें के सैंपलों को जांच के लिए लैब में भेजे जा रहे हैं।
पॉजिटिव- किसी भी लक्ष्य को अपने परिश्रम द्वारा हासिल करने में सक्षम रहेंगे। तथा ऊर्जा और आत्मविश्वास से परिपूर्ण दिन व्यतीत होगा। किसी शुभचिंतक का आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं आपके लिए वरदान साबित होंगी। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.