72 वर्षीय बुजुर्ग से लूटपाट:मंदिर से दर्शन करके लौट रही थी घर; रास्ता पूछकर लाखों के गहने लेकर महिला और व्यक्ति फरार

चंडीगढ़एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
सेक्टर-49 थाना- फाइल फोटो - Dainik Bhaskar
सेक्टर-49 थाना- फाइल फोटो

चंडीगढ़ में एक बार फिर सम्मोहित करके गहने लेकर फरार होने वाले गिरोह सक्रिय हो गया है। ताजा मामला सेक्टर-49 थाना क्षेत्र आने वाले पुष्पक सोसायटी में सामने आया है। एक व्यक्ति और एक महिला मंदिर से घर लौट रही एक बुजुर्ग महिला को सम्मोहित करके उसके लाखों रुपए के गहने लेकर फरार हो गए।

आरोपियों के जाने के बाद बुजुर्ग महिला को जब होश आया तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सेक्टर-49 थाना पुलिस ने बुजुर्ग महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के साथ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए सोसायटी के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर-49 स्थित पुष्पक सोसायटी निवासी 72 वर्षीय सरला देवी ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह मंदिर में मत्था टेक कर घर वापस आ रही थी। जब वह सोसायटी की दीवार के पास पार्क में पहुंची तो एक महिला और व्यक्ति ने उसे रोक लिया और मकान का पता पूछने लगे। बात करने के दौरान दोनों ने उसे सम्मोहित कर लिया और उसे गहने उतारकर रुमाल में रखने के लिए कहा।

बुजुर्ग महिला ने सोने की चूड़ियां, सोने की अंगूठी, सोने की चेन, सोने का पेंडल और कानों की बाली उतारकर रुमाल में रखकर व्यक्ति को दे दिए। महिला और व्यक्ति ने उसे पीछे मुड़कर देखने से मना करके घर तक जाने को कहा। वह घर पहुंचकर बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो वह गहने गायब देखकर हैरान हो गई। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सेक्टर-49 थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन के बाद मामला दर्ज कर लिया।