पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे तेज आंधी तूफान की वजह से शहर में कई जगहों पर पेड़ गिरने और बिजली की तार टूटने की वजह से सेक्टरों में 1 घंटे से 5 घंटे तक बिजली गुल रही। सुबह के समय कुछ सेक्टरों में पीने की पानी की सप्लाई नहीं आई और कुछ सेक्टरों में प्रेशर काफी कम से फर्स्ट फ्लोर पर भी पानी नहीं आया।
शहर के कुछ सेक्टर ऐसे भी थे जहां पर बिजली पूरी रात नहीं आई। इसके अलावा कालका व पिंजौर अलग-अलग एरिया में पूरी रात बिजली गुल रही और लोग परेशान रहे।
9 कंप्लेंट सेंटर और हरेक सेंटर पर 3-3 टीमें मौजूद
बिजली निगम के मुताबिक किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए शहर में 9 कंप्लेंट सेंटर हैं और उन सभी कंप्लेंट सेंटर पर 3-3 टीमें मौजूद होती हैं, जो कि शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंचती है। आंधी तूफान जैसे हालातों में 27 टीमों के अलावा बिजली निगम के मेंटेनेंस विंग से 100 स्टाफ को फील्ड में बुलाया जाता है और उनसे अलग-अलग एरिया में काम लिया जाता है।
बिजली रीस्टोर करने के लिए ऐसे होती है कार्रवाई
आंधी-तूफान के थमने के बाद सबसे पहले पावर हाउस से लाइन चालू किया जाता है। जिस सेक्टर में बिजली फॉल्ट होगा उसकी लाइन पावर हाउस से ट्रिप हो जाएगी यानि कि बंद हो जाएगी। जिसके बाद टीम की ओर से उक्त एरिया में जाकर पेट्रोलिंग फॉल्ट को ढूंढा जाता है और उसे चालू किया जाता है।
मंगलवार रात तूफान में 50 से ज्यादा खंभे टूटे...
बिजली निगम के आंकड़ों के मुताबिक जिले में आंधी व तूफान की वजह से सिर्फ शहर में 50 से ज्यादा बिजली के खंभे गिरे। वहीं, जिले की बात करें तो 120 से ज्यादा बिजली के खंभे टूटे। एक बिजली के खंभे की कीमत 2500 से 3 हजार रुपए है और ऐसे में बिजली के खंभों से करीब 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ।
इसके अलावा कई जगहों पर बिजली की तारें टूटी, जंपर खराब हुए। इसके अलावा सेक्टरों में रात 11.30 से सुबह 2 बजे तक बिजली बंद रही और कुछ सेक्टरों में सुबह के समय बिजली बहाल हुई है। तेज आंधी तूफान की वजह से बिजली कट लगना और पेड़ों के गिरने जैसे हालात साल में 8 से 10 बार होता है।
यहां पेड़ और बिजली के खंभे गिरे...
पंचकूला मंगलवार रात को आए तूफान ने कई सेक्टर्स में मचाई तबाही सेक्टर 14 में मकान नंबर 1 से 5 तक यहां खड़े बड़े-बड़े पेड़ लोगों की घरों पर गिर गए गाड़ियों पर गिर गए और उनके साथ खड़े बिजली के पोल भी लोगों के घरों में जा गिरे।
ट्रांसफार्मर बैंक की मदद से आपातकालीन परिस्थिति में लाइन चालू की जाती है...
आपातकालिन परिस्थिति के लिए ट्रांसफॉर्मर बैंक तैयार रखा जाता है ताकि किसी भी ट्रांसफॉर्मर में फॉल्ट मिलते ही दूसरे ट्रांसफॉर्मर को उसके साथ लगाकर लाइन चालू किया जाए। पंचकूला सिटी सबडिवीजन के पास 6, सब अर्बन डिवीजन के पास 5, मदनपुर डिवीजन के पास 5, कालका व पिंजौर के पास 2-2 और बरवाला व रायपुररानी के पास 2 ट्रांसफॉर्मर बैंक हैं।
5 घंटे में सेक्टरों की बिजली बहाल की
बिजली निगम के एक्सईएन संजीव सिवाच ने बताया कि आंधी-तूफान जैसे आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए बिजली निगम के 9 कंप्लेंट सेंटर पर 3-3 क्विक रेस्पॉन्स टीम तैनात होती है और इसके अलावा मेंटेनेंस विंग से 100 के करीब स्टाफ को बुलाया जाता है।
साथ ही ट्रांसफॉर्मर के खराब होने पर ट्रांसफॉर्मर बैंक की सुविधा भी होती है। रात को आई आंधी तूफान के 1 घंटे से 5 घंटे के भीतर लगभग सभी सेक्टरों में बिजली बहाल कर दी गई थी। कुछेक सेक्टरों में सुबह के समय बिजली सेवा बहाल हुई।
इन सेक्टरों में बिजली कट रहा...
पॉजिटिव- इस समय निवेश जैसे किसी आर्थिक गतिविधि में व्यस्तता रहेगी। लंबे समय से चली आ रही किसी चिंता से भी राहत मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए बहुत ही फायदेमंद तथा सकून दायक रहेगा। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.