पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पंचकूला सेक्टर-26 निवासी एक व्यक्ति का शव उसी की गाड़ी में अधजले हालात में मोरनी रोड पर खाई में मिला है। कार सड़क से 60 फुट गहराई में गिरी हुई थी और पूरी जली हुई थी। मृतक राजेश की लाश ड्राइवर सीट के बजाय बगल वाली सीट पर दबी हुई हालात में मिली। मौके पर चंडीमंदिर थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच सेक्टर-26,25 की टीमें और सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया गया।
मामला संदिग्ध हाेने के कारण परिवार ने इसे हत्या बताया है और शिकायत चंडीमंदिर पुलिस थाने में दी है। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे यह हादसा लग सके। सड़क से जहां गाड़ी नीचे खाई में गिरी है, वहां कोई मोड़ भी नहीं है। ऐसे में हादसे के बजाय पुलिस इसे हत्या के एंगल से जांच कर रही है।
घरवाले बोले- बहुत शांत स्वभाव के थे, नहीं थी किसी से दुश्मनी...
45 साल का राजेश सेक्टर-26 में परिवार के साथ रहता था। उसके दो बच्चे हैं। वह दवाइयों की सप्लाई और गाड़ियां बेचने-खरीदने का काम करता था। परिवार की मानें तो उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। राजेश बहुत ही शांत स्वभाव का था। वह वीरवार दोपहर बाद अपनी स्कोडा कार (सीएच01एएल-9347) की सर्विस करवाने के लिए घर से निकला था। उसने घर पर भी बताया था कि वह मनीमाजरा में सर्विस करवाने के लिए जा रहा है। लेकिन रात करीब 11 बजे तक जब राजेश घर नहीं आया तो पत्नी ने परिवार के लोगों और दोस्तों को जानकारी दी थी। इसके बाद राजेश की तलाश शुरू की गई।
भाई ने कटी उंगली देख शव को पहचाना... मोरनी रोड पर मांधना के पास गाड़ी खाई में गिरी थी, जो पूरी तरह से जल चुकी थी। उसकी सीट, डैशबोर्ड से लेकर टायर तक सब जल चुके हैं। राजेश कार में बगल वाली सीट पर पड़ा हुआ था और उसका शरीर पूरी तरह से जल चुका था। शव इस कदर जल चुका था कि उसे पहचान पाना मुश्किल था। राजेश की टांग में रॉड डली हुई थी, जबकि दाएं हाथ की एक उंगली कटी हुई थी। उसके भाई दिनेश ने उसे पहचाना। कार से राजेश के शव और उस गाड़ी को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। पीसीआर ने कार और राजेश के शव को करीब 12 बजे के आसपास देख लिया था, लेकिन उसे शाम करीब चार बजे तक बाहर निकाला जा सका।
पुलिस को भी इसलिए लग रहा है ये मर्डर...
पॉजिटिव- किसी भी लक्ष्य को अपने परिश्रम द्वारा हासिल करने में सक्षम रहेंगे। तथा ऊर्जा और आत्मविश्वास से परिपूर्ण दिन व्यतीत होगा। किसी शुभचिंतक का आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं आपके लिए वरदान साबित होंगी। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.